राम शोभायात्रा के दौरान आजमगढ़ में भिड़े दो समुदाय, भारी हंगामे के बाद पुलिस तैनात

Share News:

शोभायात्रा में हजारों की संख्या में भीड़ शामिल थी। शोभायात्रा में शामिल कुछ वाहन मुस्लिम बस्ती बगइचा की ओर मुड़ गये, जब ऐसा करने से एक व्यक्ति ने मना कर किया तो दोनों समुदाय आपस में भिड़ गये….

Azamgarh News : कल 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद पूरे देशभर में जगह-जगह शोभायात्रायें निकाली गयीं। ऐसी ही एक शोभायात्रा उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में भी कल निकाली गयी थी, जिसके बाद दो समुदाय आपस में भिड़ गये और क्षेत्र में इतना तनाव व्याप्त हो गया कि एसपी सिटी और एडीएम प्रशासन को मौके पर पहुंचना पड़ा। मौके की नजाकत को देखते हुए इलाके में भारी पुलिस बल तैनात करा पड़ा।

जानकारी के मुताबिक आजमगढ़ जिले के जहानागंज कस्बा में शोभायात्रा के मार्ग को लेकर दो समुदाय आपस में भिड़े थे। हंगामा इतना ज्यादा बढ़ गया कि एसपी सिटी और एडीएम प्रशासन घटनास्थल पर पहुंचे और किसी तरह मामला शांत करवाया। हालांकि तनावपूर्ण स्थितियों को देखते हुए इलाके में भारी पुलिसफोर्स तैनात कर दी गयी।

गोरतलब है कि अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का कल 22 जनवरी को भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ था, जिसमें प्रधामंत्री मोदी समेत तमाम दिग्गज राजनेता और अन्य क्षेत्रों की हस्तियां शामिल हुयी थीं। इसी के मद्देनजर पहले से ही तनाव की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने आजमगढ़ में हाई अलर्ट जारी कर दिया था।  शोभायात्रा के दौरान भी पुलिस पूरी तरीके से सतर्क थी, मगर बावजूद इसके जुलूस के मार्ग को लेकर हिंदू-मुस्लिम आखिरकार भिड़ ही गये। हालांकि इस मामले में स्थानीय लोग अपना-अपना पक्ष रख रहे हैं। कई प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि शोभायात्रा के बहाने मुस्लिमों को आतंकित करने की कोशिश की जा रही थी, तो तनाव व्याप्त हो गया।

मीडिया में आई जानकारी के मुताबिक शोभायात्रा में हजारों की संख्या में भीड़ शामिल थी। शोभायात्रा में शामिल कुछ वाहन मुस्लिम बस्ती बगइचा की ओर मुड़ गये। जब ऐसा करने से एक व्यक्ति ने मना कर किया तो दोनों समुदाय आपस में भिड़ गये। कहा जा रहा है कि भीड़ ने लाठी-डंडे भी निकाल लिये, लेकिन पुलिस और प्रशासन की सतर्कता के चलते अनहोनी होने से बच गयी और मामला सांप्रदायिक होने से बच गया।

वहीं इस मसले  जहानागंज थानाध्यक्ष राकेश सिंह ने बताया कि मामूली सा विवाद हुआ था। इसे तत्काल शांत करा दिया गया। हालांकि वह इस बात को नकारते हैं कि किसी भी तरफ से लाठी-डंडा नहीं निकाला गया था। शोभायात्रा में शामिल झंडे का डंडा ही भीड़ में दिख रहा है। शांतिपूर्ण तरीके से शोभायात्रा का कार्यक्रम संचालित हुआ।

मीडिया को दिये बयान में एसपी सिटी शैलेंद्र लाल कहते हैं, जहानागंज थाना क्षेत्र के जहानगंज कस्बा में चौक के पास शोभा यात्रा निर्धारित रूट से निकालने को लेकर विवाद उत्पन्न हुआ, जिसमें दोनों पक्षों के 40 से 50 युवक आमने-सामने आकर विरोध करने लगे। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर दोनों पक्षों को अलग किया। मौके पर एसपी सिटी और एडीएम प्रशासन राहुल विश्वकर्मा ने लोगों से वार्ता कर समझाया। ऐतिहातन अतिरिक्त फोर्स तैनात कर दी गई है। शोभायात्रा और भंडारे का कार्यक्रम सकुशल संपन्न हो चुका हैए मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।

*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *

महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।

  Donate

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *