राजस्थान में फिर हैवानियत: आदिवासी महिला के साथ दिनदहाड़े सामूहिक दुष्कर्म, आरोपी फरार

udaypur rape case
Share News:

यूपी सहित पांच राज्यों के चुनाव नजदीक है ऐसे में एक तरफ राजनीतिक दल जनता से लुभावने वादे कर रहे है तो वही दूसरी और गैर चुनावी राज्यों से महिला उत्पीड़न की झकझोर देने वाली खबरे आ रही है। सारा मिडिया और राजनीतिक दल चुनाव में लगे है इसलिए इस और किसी का ध्यान नहीं जा रहा है।
कांग्रेस यूपी में चुनाव में महिला सुरक्षा के मुद्दे पर चुनाव मैदान में है और उसने “लड़की हु लड़ सकती हु” का नारा भी दिया है लेकिन शायद कांग्रेस शासित राजस्थान की लड़की नहीं लड़ सकती है।

राजस्थान में कांग्रेस की गहलोत सरकार में महिला उत्पीड़न की घटनाये लगातार बढ़ रही है हालिया घटना उदयपुर की है जहा एक आदिवासी महिला के साथ दिनदहाड़े बलात्कार का मामला आमने आया है। पीड़िता बिना साडी के ही भागकर थाने पहुंची और नामजद मामला दर्ज करवाया। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
स्थानीय प्रशासन के अनुसार पीड़ित महिला अपने पीहर जाने के लिए कच्चे रास्ते से जा रही थी इस दौरान तीन लड़के बाइक पर आये और दो लड़को ने खेत में ले जाकर विवाहिता के दुष्कर्म किया। पीड़िता जैसे तैसे उनके चंगुल से छूटकर नजदीकी पुलिस चौकी पहुंची और शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल दोनों आरोपी फरार है।

*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *

महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।

  Donate

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *