Rajasthan Election 2023 : चुनावों से ठीक पहले BSP सुप्रीमो मायावती ने संभाली कमान राजस्थान में करेंगी जनसभाएं

Share News:

Rajasthan Assembly Election 2023 : राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ चुनावों की जब से तारीखों का एलान हुआ है तब से सभी पार्टियों ने चुनावी तैयारियों को लेकर अपनी अपनी कमर कस ली है। बहरहाल, राजस्थान चुनावों को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। बीएसपी सुप्रीमों मायावती ने राजस्थान की चुनावी कमान अब अपने हाथों में लेने का फैसला किया है। इसी कड़ी में बीएसपी सुप्रीमों मायावती 4 दिनों के राजस्थान दौरे पर होंगी जहाँ वह 8 जनसभाओं को संबोधित करेंगी।

 यह भी पढ़े : पानी लेने गई दलित बच्ची के साथ पुजारी की अभद्रता, जातिसूचक गालियाँ देकर भगाया

इस दिन जाएंगी राजस्थान :

जानकारी के मुताबिक बीएसपी सुप्रीमों मायावती 17 नवंबर को राजस्थान जाएंगी। यहाँ वह 17 से 21 नवंबर तक रूकेंगी। इन चार दिनों में मायावती 8 जनसभाओं को संबोधित करेंगी। अब तक बीएसपी के नेशनल कॉर्डिनेटर आकाश आनंद और सांसद रामजी गौतम राजस्थान , मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के दौरे पर थे लेकिन चुनावी माहौल में बीएसपी को मजबूत करने खुद सुप्रीमो मायावती प्रदेश दौरे पर रहेंगी।

 

 यह भी पढ़े : मान्यवर कांशीराम परिनिर्वाण दिवस : यादों में कांशीराम

लखनऊ से आया ऑर्डर :

मध्यप्रदेश में बसपा प्रदेशाध्यक्ष भगवान सिंह बाबा ने बताया, “BSP सुप्रीमों के प्रदेश दौरे को लेकर बसपा के मुख्य कार्यालय से कार्यक्रम जारी हुआ है। सुप्रीमो मायावती 17 नवंबर को राजस्थान आएँगी। वे यहां 20 नवंबर तक रहेंगी। इन चार दिनों में वे यहां लगातार आठ जनसभाओं को संबोधित करेंगी। हर दिन  दो विधानसभा क्षेत्रों में जनसभाओं को संबोधित करने का कार्यक्रम बनाया गया है। बाबा ने आगे कहा कि प्रदेश कार्यालय को उनके शेड्यूल का ब्यौरा मिल चुका है। अब उनकी जनसभाओं को साफल और ऐतिहासिक बनाने के लिए पार्टी जुटने जा रही है।

यह भी पढ़े : राज्यों में गठबंधन पर ज़ोर क्यों दे रही बीएसपी ?

‘MP में बैलेंस ऑफ पॉवर बनेगी BSP’

बसपा प्रदेशाध्यक्ष भगवान सिंह बाबा ने कहा बसपा ‘बैलेंस ऑफ पॉवर’ बनने के लिए चुनाव मैदान में उतर रही है। वैसे तो पार्टी सभी 200 सीटों पर कैंडिडेट उतारेगी, लेकिन ख़ास फोकस 60 सीटें हैं।

 

उन्होंने कहा कि पूर्व के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने दो बार हमारे छह-छह विधायकों को खरीदकर नुकसान पहुंचाया, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा। उन्होंने आगे यह भी कहा कि इस बार बसपा की बढ़ती सीटों के कारण हम निर्णायक भूमिका में रहेंगे।

यह भी पढ़े : Delhiuniversity में धरने पर बैठे लोगो ने क्यों कहा, ना पढ़ेगा India , ना सवाल पूछेगा India

संपर्क में हैं विपक्षी :  

प्रदेशाध्यक्ष ने यह दावा किया है कि भाजपा-कांग्रेस के नेता BSP के संपर्क में हैं। अब आगे की रणनीति पर मंथन किया जा रहा है। उन्होंने बीएसपी सुप्रीमों की सभा की जानकारी देते हुए बताया कि बीएसपी सुप्रीमों मायावती भरतपुर में भी सभा करेंगी।

*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *

महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।

  Donate

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *