सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान राजभर ने बीएसपी सुप्रीमों मायावती का खुलकर समर्थन भी किया। उन्होंने कहा कि मायावती जो कह रहीं हैं वो एकमद ठीक कह रहीं हैं। मायावती की गारंटी की जवाबदेही मांगने वाले अखिलेश यादव पर भरोसे को लेकर ही राजभर ने सवालिया निशान भी खड़े कर दिए। आइए जानते हैं क्या है पूरी बात..
यह भी पढ़ें:विवेक बिंद्रा और लल्लनटॉप का जातिवादी चेहरा उजागर, लोगों ने लगाई क्लास
मुजफ्फरनगर में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने मीडिया से बात करते समय समाजवाद पार्टी पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि “गेस्ट हाउस घटना तो आप जान ही रहें हैं, किसने किया था? समाजवादियों ने किया था, जगजाहिर है।“
यह भी पढ़ें:राजस्थान : भीलवाड़ा में प्रेमी ने प्रेमिका की गला रेत कर की हत्या
बड़ा बयान:
दरअसल मुजफ्फरनगर में भारतीय समाज पार्टी ने किसान मजदूर रैली का कार्यक्रम का आयोजन किया था। जहां ओमप्रकाश राजभर भी पहुँचे थे। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए अखिलेश यादव और मायावती के बीच चल रही खींचतान के बीच बड़ा बयान दे डाला है।
यह भी पढ़ें:बिहार : दलित बच्चियों के साथ हैवानियत, मामले पर सियासत तेज़ लेकिन न्याय को भटक रहा परिवार
सपा के समय गुंडा राज:
अपने बयान में राजभर ने 2 जून के गेस्ट हाउस कांड पर बात करते हुए कहा कि यह तो सब जानते हैं कि गेस्ट हाउस कांड किसने किया था, समाजवादियों ने किया था। यह तय है कि आज की वर्तमान सरकार कानूनी राज है। समाजवाद पार्टी की सरकार के समय तो गुंडा राज था। उस वक्त गुंडा राज में जो घटना हुई तो उस घटना पर BSP सुप्रीमों मायावती ने जो कहा वह सही कहा है। उनकी सुऱक्षा की जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की है।
यह भी पढ़ें:डॉ. अम्बेडकर के इस कानून ने सभी जातियों की महिलाओं को दिया था समान अधिकार..पढ़िए

सपा पार्टी से खतरा:
आपकों बता दें कि अभी कुछ दिन पहले BSP सुप्रीमों मायावती ने भी अपने एक्स हेंडल पर पांच ट्वीट किए थे। जिसमें उन्होंने अखिलेश सरकार को जमकर घेरा था। 2 जून को हुई गेस्ट हाउस कांड की याद भी दिलाई। और यह भी कहा कि सपा पार्टी से उन्हें खतरा है और इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश सरकार से खुद की सुरक्षा के लिए गुहार भी लगाई थी।
यह भी पढ़ें:तमिलनाडु : दलित से शादी की इसलिए अपनी ही बेटी की माँ-बाप ने की बेरहमी से हत्या
सपा का षड्यंत्र:
अपने ट्वीट में उन्होंने यह भी कहा कि समाजवाद पार्टी सरकार के समय BSP ऑफिस के सामने जो पुल बनाया गया था इसके पीछे सपा का षड्यंत्र है। और इस पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा था कि सिफारिश लगवाएं और बुलडोजर चलवा दें पुल पर।
यह भी पढ़ें:चुनावों से पहले जातीय जनगणना का मुद्दा क्यों उठाया जा रहा है ? पढ़िए

अखिलेश का क्या भरोसा है?
इस बात पर जब मुजफ्फरनगर में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर मीडिया ने सवाल किया तो वह भड़क गए और अखिलेश की सरकार को घेर लिया। अखिलेश यादव ने इंडिया गठबंधन में BSP सुप्रीमों मायावती के शामिल होने पर जब तंज कसा तो इस पर ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि अखिलेश का क्या भरोसा है ?
उनकी खुद की पार्टी ने बसपा,रालोद, कांग्रेस से गठबंधन किया था लेकिन वह खुद ही टीक नहीं पाए हैं। समाजवाद पार्टी का कोई भरोसा नहीं है। फिर वह क्यों मायावती की बात कर रहें हैं?