69 हजार शिक्षक भर्ती में आरक्षण की मांग को लेकर बसपा कार्यालय के बाहर प्रदर्शन,मायावती ने अभ्यर्थी को दिया आश्वासन

Share News:

उत्तर प्रदेश में 69 हजार पदों पर हुई शिक्षक भर्ती इस वक्त विवादों में है. भर्ती के मुद्दे को लेकर और आरक्षण में धांधली का आरोप लगा रहे हैं अभ्यर्थियों ने मंगलवार को विधानभवन का घेराव किया था और बुधवार को अभ्यर्थी मिलकर बहुजन समाज पार्टी के कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए. शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थी बसपा सुप्रीमो मायावती से मिलने की जिद पर अड़े रहे. इसके बाद पुलिस प्रशासन ने 2 सदस्य प्रतिनिधि मंडल की बहुजन समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती से मुलाकात कराई. बसपा सुप्रीमों मायावती ने शिक्षक भर्ती में आरक्षण की मांग कर रहे अभ्यर्थियों को आश्वासन दिया और कहा कि बहुजन समाज पार्टी शिक्षक भर्ती में आरक्षण घोटाले का मुद्दा उठाएगी.

शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थी सुबह आठ बजे ही विधान भवन घेरने के लिए आ गए थे। पुलिस ने इन्हें विधान भवन से पहले जीपीओ के गेट के पास रोक दिया। अभ्यर्थी यहीं पर सड़क के बीच बैठ गए और नारेबाजी शुरू कर दी। इसके बाद विधानभवन की ओर आगे बढ़ने पर अभ्यर्थियों को पुलिस ने जबरन हिरासत में लेकर ईको गार्डेन भेज दिया। प्रदर्शन के दौरान अभ्यर्थी आरक्षण लागू किये जाने की मांग कर रहे थे।

मायावती से मिले आश्वासन के बाद आरक्षण पीड़ित अभ्यर्थियों ने बहुजन समाज पार्टी कार्यालय पर धरना समाप्त किया. इतना ही नहीं अभ्यर्थियों ने कहा कि अगर मायावती ने भर्ती में आरक्षण घोटाले का मुद्दा जल्द नहीं उठाया तो अभ्यर्थी एक बार फिर से बहुजन समाज पार्टी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करेंगे. शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों ने बसपा कार्यालय के बाहर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रोष जताया. बता दें कि शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों का यह आंदोलन पिछले करीब पांच महीने से लगातार जारी है.

*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *

महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।

  Donate

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *