“कोई माई का लाल बाबा साहब के संवैधानिक आरक्षण को खत्म नहीं कर सकता” : चंद्रशेखर आज़ाद

Share News:

हमारे देश में आरक्षण को लेकर विरोध और बायनबाज़ी होना आम बात है। कई महिनों से आरक्षण चर्चा का केंद्र बिंदु भी बना हुआ है। ऐसे में बीते दिनों ओडिशा में गोवर्धन पीठम के वर्तमान 145 वें जगतगुरू शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती ने एक कार्यक्रम के दौररान कहा कि “कि योग्य सबको बनाइए लेकिन आरक्षण के नाम पर अयोग्य व्यक्ति जब योग्य पद पर पहुंचेगा तो देश का बंटाधार होगा या नहीं।“

जगतगुरू शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती (image: zee news)

 

शंकराचार्य के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए भीम आर्मी चीफ और आजाद पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आज़ाद ने दो टूक बात कही। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “कोई माई का लाल बाबा साहब के संवैधानिक आरक्षण को खत्म नहीं कर सकता”

 

यह भी पढ़े: दलित ईसाइयों को राजनीतिक अवसर देगी तेलंगाना सरकार ?

 

आरक्षण पर शंकराचार्य ने क्या कहा..?

उड़िसा की राजधानी रायपुर में राष्ट्रोत्कर्ष अभियान यात्रा के दौरान जगतगुरू शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती पहुंचे थे। जहाँ उन्होंने मीडियाकर्मियो से बात करते हुए कई मुद्दो पर अपने विचार रखे। इस बीच उन्होंने गौ रक्षा को लेकर मोदी औऱ योगी की तुलना भी की लेकिन मीडियाकर्मियों द्वारा जह आरक्षण को लेकर सवाल किया गया तो शंकराचार्य को त्तकालीन प्रधानमंत्री बीपी सिंह की याद आ गई।

 

image: dainik bhaskar

 

शंकराचार्य से पूछा गया कि वह आरक्षण के विरोधी क्यों हैं तो उन्होंने कहा क्या। योग्य सबको बनाइए लेकिन आरक्षण के नाम पर अयोग्य व्यक्ति जब योग्य पद पर पहुंचेगा तो देश का बंटाधार होगा या नहीं। उन्होनें आगे कहा कि प्रधानमंत्री बीपी सिंह आरक्षण के नाम पर आखिरी सांस तक प्रधानमंत्री रहना चाहते थे।

 

यह भी पढ़े: दलित युवक की हत्या करने पर 16 साल बाद मिली सजा, जानिए पूरी ख़बर.

 

वर्ण व्यवस्था होनी चाहिए :

आरक्षण के मुद्दे पर आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि मैं सनातन वर्ण व्यवस्था का पक्षधर हूँ। सनातन वर्ण व्यवस्था में हर व्यक्ति की जीविका जन्म से सुरक्षित थी। सनातन धर्म में आरक्षण को पूरा स्थान है। इससे बढ़िया आरक्षण क्या होगा?  उन्होंने आगे कहा कि अयोग्य से अयोग्य व्यक्ति यदि योग्य से योग्य पद पर पहुंच जाएगा तो देश का उत्कर्ष नहीं होगा बल्कि देश का बंटाधार हो जाएगा। आरक्षण से देस कमजोर हो रहा है।

 

यह भी पढ़े: दलित छात्र दर्शन सोलंकी की मौत का जिम्मेदार कौन..?

 

 

हमारा खड़ा होना तुम्हें बर्दाश्त नहीं :

स्वामी निश्चलानंद सरस्वती के बयान पर भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आज़ाद ने ट्वीट कर जवाब दिया। उन्होंने कहा, “जब तक शोषकों के जुल्मों के निशान मिट नहीं जाते तब तक कोई माई का लाल बाबा साहब के संवैधानिक आरक्षण को खत्म नहीं कर सकता। तुम्हारी गुलामी का बोझा ढोते-ढोते बहुजन समाज थक गया है। तुमने अवसर छीने, बाबा साहब के संवैधानिक आरक्षण से हमारा खड़ा होना तुम्हें बर्दाश्त नहीं हो रहा है।”

 

*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *

महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।

  Donate

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *