बरेली रैली में आकाश आनंद ने अखिलेश-राहुल पर कसा तंज, 5 किलो अनाज पर मोदी की भी लगा दी क्लास

Share News:

कांग्रेस वाले भैया देश के एक कोने से दूसरे कोने तक जाकर कहते हैं, भारत जोड़ेंगे, जो 60-70 साल में इनसे भारत जोड़ा नहीं गया, अब पता नहीं कौन-सा फेविकोल लेकर घूम रहे हैं कि उससे जोड़ देंगे…

दीपशिखा इन्द्रा की टिप्पणी

Election 2024 : जैसे जैसे लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहा है, सभी राजनीतिक पार्टियां अपने अपने चुनावी प्रचार प्रसार में एड़ी—चोटी का जोर लगा रह हैं। बीएसपी जो भारत देश की तीसरी सबसे बड़ी राष्ट्रीय पार्टी है और उसका अपना वोट बैंक है, जो दलितों (एससी/एसटी) अतिपिछड़े, अल्पसंख्यक समाज यानी बहुजनों की सबसे बड़ी पार्टी है, उसकी भी चुनावी रैलियां जगह.जगह हो रही हैं। इस बार पार्टी के स्टार प्रचारक हैं बसपा के नेशनल कॉर्डिनेटर आकाश आनंद। अब तक हुई रैलियों में युवा आकाश अपने भाषणों से जनता का खूब ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।

आकाश आनंद की रैलियों और बीएसपी के राजनीतिक समीकरण इस बार​ जिस अंदाज में दिख रहे हैं, उसने बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टियों में भूचाल ला दिया है। 6 अप्रैल से 8 अप्रैल तक तीन चुनावी सभायें कर चुकी है, जिसमें पहली चुनावी सभा नगीना से शुरू की थी। उसके बाद खुर्जा, गाजियाबाद और बरेली में आकाश आनंद ने चुनावी सभा की।]

कांग्रेस-सपा पर जमकर किया हमला
बीएसपी के राष्ट्रीय कॉर्डिनेटर आकाश आनंंद जी बरेली में जनसभा को संबोधित करते हुए अपने भाषण में बीजेपी के झूठ वादे और साथ ही सपा और कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि “उत्तर प्रदेश में एक लाल टोपी वाले नेता है। एक बार साइकिल का चक्कर लगाकर सत्ता में पहुंच गए। एक बार टोपी पहनी और फिर लोगों को टोपी पहनाकर चल दिये।”

आगे आकाश आनंद ने अल्पसंख्यक समुदाय (मुस्लिम समाज) के साथ हो रहे धोखे और अन्याय को लेकर कहा कि “जिन मुस्लिमों ने इनके लिए एकतरफा वोट डाला, लेकिन उनके लिए लड़ नहीं सके इनको वोट डालना मतलब अपने समाज के खिलाफ वोट डालना।”

तो वहीं कांग्रेस की जातिवादी मानसिकता पर सवाल उठाते हुए आकाश आनंद ने कहा कि ” कांग्रेस कहती है कि आरक्षण दिलाएंगे लेकिन उन्हें पता नहीं कि बहन जी ने उन्हें आरक्षण दिला दिया है। कांग्रेस की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है यह बताने का कि” हाथी न झुकेगा, न रुकेगा, हमेशा आगे बढ़ता रहेगा.”

आकाश आनंद ने अपनी पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को बोला है कि समाज में जाएं तो काम लेकर जाएं। राहुल गांधी का नाम लिये बिना कहा, ‘कांग्रेस वाले भैया देश के एक कोने से दूसरे कोने तक जाकर कहते हैं, भारत जोड़ेंगे, जो 60-70 साल में इनसे भारत जोड़ा नहीं गया, अब पता नहीं कौन-सा फेविकोल लेकर घूम रहे हैं कि उससे जोड़ देंगे….”

बीजेपी की गलत नीति और झूठे वादों को लेकर किया बड़ा हमला
बसपा की स्टार प्रचारकों की सूची में शुमार आकाश आनंद ने जनसभा को संबोधित करते कहा कि अब वह भी बहुजन मूवमेंट से जुड़ चुके हैं। जनता को बीजेपी के झूठे वादों के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि “इलेक्टोरल बांड के माध्यम से 16,500 करोड़ रुपये 25 राजनीतिक दलों को चंदा मिला, लेकिन इसमें बसपा का नाम नहीं था। बसपा पूंजीपतियों और धन्नासेठों के सहारे नहीं, कार्यकर्तओं के धन, मन, बल के बूते चुनाव लड़ता है।”

उन्होंने कहा, बीएसपी शुरू से ही एक स्वतंत्र आत्मनिर्भर वाली पार्टी है, जो अपने मान सम्मान और विचारधारा से समझौता कभी नहीं करती हैं। बीएसपी बहुजनों के लिए सिर्फ एक राजनीतिक दल नहीं बल्कि एक आन्दोलन व विचारधारा हैं।, जो बहुजन महापुरुषों के विचारों को आत्मसात कर के चलती हैं।

आकाश आनंद ने कहा कि बसपा का कार्यकर्ता किताब (संविधान) को अपना कर्तव्य समझता है और आगे जनता से कहा कि आप सभी को भाजपा से सवाल पूछना चाहिए कि ” शिक्षा के लिए आपने क्या किया, रोजगार और सुरक्षा के लिए सरकार ने क्या किया?” यह (शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा-रोजगार) बहुजन (यानी दलित आदिवासी अतिपिछड़े अल्पसंख्यक गरीब मजदूरों) समाज के लिए सबसे अहम है। सरकारी नौकरी के नाम पर केवल पेपरलीक होने की खबरें आती हैं और सरकार को भर्ती रद्द करने का बहाना मिल जाता है।

वहीं भाजपा के द्वारा फ्री राशन बांटने को लेकर उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव वादों पर नहीं पुराने रिकॉर्ड पर होना चाहिए। भाजपा सरकार मुफ्त राशन देकर गरीब लोगों को और गरीब बनाने का प्रयास कर रही है। आकाश आनंद ने केंद्र और प्रदेश सरकार में पिछले 10 साल का हिसाब भी मांगा।

आकाश आनंद ने मायावती को आयरन लेडी बताते उनके द्वारा बीएसपी शासनकाल में किये गये कार्यों के बारे में बताते हुए कहा, बहनजी ने गरीबों को फ्री में राशन नहीं दिया, बल्कि गरीबों को जिनके पास जमीन नहीं थी उनको जमीन रदी और जो बेरोजगार थे उनको रोजगार दिया ताकि गरीब मजदूर अपने खेतों में काम कर के आत्मसम्मान के साथ खा सकें और जी सकें। यह काम केवल बीएसपी के शासनकाल में हुए हैं, जनता अब भाजपा से परेशान हो चुकी है।

बीएसपी सुप्रीमो बहनजी के भतीजे आकाश आनंद ने एक मंझे हुए राजनेता की तरह अपने कार्यकर्ताओं में जोश भरा और भाजपा, सपा और कांग्रेस को खूब निशाने पर लिया।

*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *

महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।

  Donate

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *