एक बार फिर से मायावती की बहुजन समाजवादी पार्टी ट्विटर पर ट्रेंड कर रही है। #Nation_Wants_BSP गुरुवार सुबस से ही लगातार ट्विटर पर बना हुआ हैं और कई घंटो तक नंबर दो पर 48 हजार ट्वीट के साथ ट्रेंड करता रहा। जिससे साफ़ ज़ाहिर हैं की यूपी की जनता वास्तव में बदलाव चाहती हैं न कि अन्य पार्टियों का झूठा दिलासा और जनता बार बार मायावती का समर्थन कर यह साफ कर रही हैं की इस बार वो किसी भी पार्टी के प्रलोभन में नहीं आने वाली हैं जनता ने मायावती के काल में प्रशासन को सही रूप देखा है। बसपा के शासनकाल में उत्तर प्रदेश में जो विकास कार्य हुए है वो अभी तक किसी सरकार ने यूपी में नहीं किए।
बसपा महासचिव सतीश मिश्रा ने ट्वीट किया कि “आगे मंजर नया होगा, अच्छा होगा। उत्तर प्रदेश का हर युवा, हमारी माताएं-बहनें, यही बहुजन समाज पार्टी की ताकत हैं, और इसीलिए हमें जीत का विश्वास है, क्योंकि जनता हमारे साथ है।”
आगे मंजर नया होगा, अच्छा होगा। उत्तर प्रदेश का हर युवा, हमारी माताएं-बहनें, यही बहुजन समाज पार्टी की ताकत हैं, और इसीलिए
हमें जीत का विश्वास है, क्योंकि जनता हमारे साथ है।@Mayawati@bspindia#Nation_Wants_BSP pic.twitter.com/asDZthDsVh— Satish Chandra Misra (@satishmisrabsp) January 13, 2022
बसपा नेता आर एस प्रवीण कुमार ने ट्वीट किया कि “भारत के लिए बसपा ही एक मात्र आशा है जिसे उन ताकतों ने जब्त कर लिया है जो संविधान को नष्ट करके हमारी मातृभूमि को पाषाण युग में वापस धकेलने के लिए दृढ़ हैं। इस फासीवादी वायरस से इस देश की हर संस्था प्रभावित है। आइए इसे रोकें। साथ में। अभी। #Nation_Wants_BSP ”
BSP is the only hope for #India which is seized by the forces which are determined to push our Motherland back into the Stone Age by destroying the Constitution. Every institution in this country is affected by this fascist virus. Let’s stop this. Together. Now. #Nation_Wants_BSP pic.twitter.com/1Xp62gzD9T
— Dr.RS Praveen Kumar (@RSPraveenSwaero) January 13, 2022
बसपा नेता सुधींद्रा भदौरिया ने ट्वीट किया कि ““बाबा साहब की नेक कमाई मान्यवर कांशीराम जी और सुश्री बहन जी ने BSP के माध्यम से आगे बढ़ाई।”इसलिए बसपा के नेतृत्व में।”
“बाबा साहब की नेक कमाई मान्यवर कांशीराम जी और सुश्री बहन जी ने BSP के माध्यम से आगे बढ़ाई।”इसलिए बसपा के नेतृत्व में, #Nation_wants_BSP @AnandAkash_BSP pic.twitter.com/e1FYKA94vw
— Sudhindra Bhadoria (@SudhinBhadoria) January 13, 2022
@UrbanShrink नाम के ट्विटर हेंडल से ट्वीट किया गया कि “जहां ब्राह्मणवाद सफल है, वहां कोई अन्य ‘वाद’ सफल नहीं हो सकता है, हमें मौलिक, संरचनात्मक, सामाजिक परिवर्तन की आवश्यकता है।
~ कांशीराम ”
Where Brahminism is a success, no other ‘ism’ can succeed, we need fundamental, structural, social changes.
~ Kanshiram #Nation_Wants_BSP 💙✊🏾— @UrbanShrink 🌻 (@UrbanShrink) January 13, 2022
भले ही मायावती इस बार विधानसभा चुनाव में खड़ी नहीं हो रही हैं फिर भी जनता उनको पूरा समर्थन कर रही है और इस बार उत्तर प्रदेश में बसपा बहुमत में सरकार बनाएगी जिसके लिए मायावती सहित सतीशचंद्र मिश्रा भी दवा कर चुके है।
*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *
महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।