मायावती ने भाजपा पर साधा निशाना कहा -हमारी पार्टी गरीबों-मजलूमों की पार्टी है, धन्ना सेठों-पूंजीपतियों की पार्टी नहीं

Share News:

बसपा सुप्रीमो मायावती ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस कर नए साल के मौके पर देशवासियों को बधाई देते हुए बीजेपी पर तंज कसा। मायावती ने कहा कि “बीएसपी की कार्यशैली और चुनाव को लेकर तौर-तरीके अलग हैं और हम किसी दूसरी पार्टी की नकल नहीं करते हैं। उन्होंने कहा कि सत्ता के लोगों को ठंड में जो गर्मी चढ़ी है, वह सरकार के और गरीबों के खजाने की गर्मी है। साथ ही कहा कि हमारी पार्टी गरीबों-मजलूमों की पार्टी है, दूसरी पार्टियों की तरह धन्ना सेठों-पूंजीपतियों की पार्टी नहीं है।”

बीएसपी प्रमुख मायावती ने कहा, ‘जब बीजेपी और कांग्रेस जैसी पार्टियां केंद्र या जिन भी राज्यों की सत्ता में होती हैं तो चुनाव घोषित होने से लगभग दो ढाई महीने पहले खूब ताबड़तोड़ हवा-हवाई घोषणाएं, शिलान्यास, उद्घाटन और लोकार्पण आदि करती हैं। उसकी आड़ में सरकारी खर्च से खूब चुनावी जनसभाएं भी करती हैं, जिस पर इनकी पार्टी का नहीं बल्कि हमारी आम जनता का ही सरकारी पैसा पानी की तरह काफी बेदर्दी से बहा दिया जाता हैं।’

बीएसपी प्रमुख ने कहा कि चुनाव से पहले जो जनसभाएं की जा रही हैं, वह जनता के पैसे और सरकारी कर्मचारियों की भीड़ के बूते की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि बीएसपी की कार्यशैली और चुनाव को लेकर तौर-तरीके अलग हैं और हम किसी दूसरी पार्टी की नकल नहीं करते हैं, बसपा सुप्रीमो मायावती ने नए साल के अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं और आम जनता को बधाई दी व कोरोना वायरस से सावधान रहने की सलाह भी दी।

बसपा प्रमुख ने कहा कि “करोड़ों गरीबों और छोटे व्यापारियों को वर्तमान में फिर से शुरू हो रही कोरोना की बीमारी से हिम्मत नहीं हारनी है। सभी वर्गों की हो रही कठिनाइयों से भी हिम्मत नहीं हारना है। हम सभी को अपना भविष्य खुद उज्ज्वल बनाना है।” मायावती ने कहा कि उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और अन्य जिलों में होने वाले विधानसभा चुनाव में बसपा को जिताकर आप अपने बुरे दिन से मुक्ति पाने का सार्थक प्रयास कर सकते हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *