वैष्णो देवी मंदिर दुर्घटना पर मायावती ने जताया दुःख, कहा- प्रशासन की लापरवाही से हुई मंदिर में दुर्घटना

Share News:

जम्मू कश्मीर के वैष्णो देवी मंदिर में दर्शन के दौरान मची भगदड़ पर दुख जताते हुये बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने कहा कि “मीडिया के माध्यम से जो तथ्य सामने आये हैं उसमें प्रशासन की लापरवाही ज्यादा दिख रही है।”

उन्होंने कहा कि “सरकार को इस पर जरूर गंभीरता से चिंतन करना चाहिए ताकि भाविष्य में इस तरह की घटना दोबारा न हो।” साल 2022 की पहली बातचीत में बसपा सुप्रीमों ने मीडिया से कहा कि “इस हादसे के लिए सरकार की लापरवाही जिम्म्मेदार है। ऐसे में मामले की जांच होनी चाहिए।” उन्‍होंने हादसे में जान गंवाने वाले श्रद्धालुओं की आत्‍मा की शांति मांगते हुए घायलों के शीघ्र स्‍वस्‍थ होने की कामना की है।

बसपा अध्यक्ष मायावती ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि ”जम्मू कश्मीर के वैष्णो देवी मंदिर में दर्शन के दौरान हुए हादसे में कई लोगों की मृत्यु हो गई और कई घायल हुये हैं। यह दुखद घटना है। कुदरत से मैं यहीं प्रार्थना करती हूं कि पीड़ित परिवारों को इस दुख को सहन करने की  हिम्मत व हौसला दे।”

क्या हैं मामला –

जम्मू-कश्मीर के कटरा में स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर के भवन में रात 2 से 3 बजे के बीच भगदड़ के चलते 12 लोगों की मौत हो गई। जिसमे 13 श्रद्धालु घायल हुए हैं। जिसमे से कुछ की हालत गंभीर है गौरतलब है कि इस घटना के बाद से मंदिर में सुरक्षा इंतजामों को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं, जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग ने बताया कि इस भगदड़ में 12 लोगों की मौत हो गई है और 13 लोग घायल हुए हैं। बचाव कार्य जारी है जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह माता वैष्णो देवी नारायणा सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल पहुंचे जहां घायल लोगों का उपचार किया जा रहा है।

घटना को लेकर कहा जा रहा हैं कि हॉस्पिटल में भर्ती लोगों की हालत अब स्थिर है।घटना के बाद यात्रा के लिए कुछ तकनीकी समाधान जोड़ने की बात की जा रही हैं। घटना के दौरान गेट नंबर तीन पर जिस तरह भीड़ जुटी उससे ढलान पर भगदड़ मच गईं और वहां पंक्ति में खड़े कुछ युवाओं में बहस हो गई जिसके बाद धक्का मुक्की में लोग एक दूसरे पर गिर पड़े और माहौल बिगड़ता गया। भीड़ के मैनेजमेंट को लेकर कहा जा रहा हैं कि नीचे से लोगों को ठीक तरीके से भेजा जा रहा था लेकिन ऊपर पहुंचकर स्थिति बिगड़ती गई और हालात बेकाबू हो गए।

आपको बता दे कि एलजी जम्मू-कश्मीर के कार्यालय ने बताया कि भगदड़ की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं। इस जांच समिति की अध्यक्षता प्रधान सचिव (गृह) करेंगे, जिसमें एडीजीपी, जम्मू और मंडलायुक्त, जम्मू सदस्य होंगे।

इस घटना पर श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड का बयान आया है। बोर्ड ने कहा कि 12 तीर्थयात्रियों की जान चली गई और 15 तीर्थयात्री घायल हो गए। सरकार ने प्रमुख सचिव गृह, एडीजीपी जम्मू जोन और संभागीय आयुक्त जम्मू की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय टीम द्वारा घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं।

माता वैष्णो देवी भवन में हुए हादसे के बाद श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। आप हेल्पलाइन नंबर 01991-234804 और 01991-234053 पर कॉल कर सकते हैं। इसके अलावा आप मदद के लिए PCR Katra- 01991232010/ 9419145182, PCR Reasi- 0199145076/9622856295, DC Office Reasi Control Room- 01991245763/ 9419839557 पर भी कॉल कर सकते हैं।

*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *

महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।

  Donate

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *