बसपा सुप्रीमों मायावती ने जताई चिंता, दलितों व अन्य पिछड़े वर्ग के प्रेरणा स्थल से हाथी के चोरी होनेे पर

Share News:

लखनऊ ब्यूरो: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) स्थित डॉ. भीमराव अम्बेडकर सामाजिक परिवर्तन स्थल (Dr. Bhimrao Ambedkar Samajik Parivartan Prateek Sthal) से हाथी जोरी होने का मामला सामने आया है. जिसको लेकर यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा प्रमुख मायावती (Ex CM Mayawati) ने ट्विटर (Twitter) के माध्यम से अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने एक ट्विट करते हुए लिखा कि देश में उपेक्षित, तिरस्कृत दलित व अन्य पिछड़े वर्ग में जन्मे महान संतों, गुरुओं, महापुरुषों के आदर सम्मान में यूपी में बसपा सरकार द्वारा निर्मित भव्य डा. भीमराव अम्बेडकर सामाजिक परिवर्तन स्थल क्षेत्र जो कि पर्यटन का मुख्य केन्द्र है वहां से हाथी की प्रतिमा चोरी होना शर्म व चिन्ता की बात है.

जानिए पूरा मामला है क्या?

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, लखनऊ स्थित डॉ. भीमराव अम्बेडकर सामाजिक परिवर्तन स्थल में हाथी की प्रतिमा लगी हुई थी. जोकि अब चोरी हो चुकी है. जिसको लेकर पार्क के निकट स्थित गौतमपल्ली पुलिस थाने में तहरीर दी गई है. आपको बता दें कि जो प्रतिमा गायब हुई है. उसका वजन लगभग 2 से 3 किलो था. हैरान करने वाली बात ये है कि जिस जगह से प्रतिमा गायब हुई है. उस जगह पर केवल सुरक्षाकर्मियों के अलावा किसी को भी जाने की अनुमति नही है.

यह भी पढ़ेंशाजापुर में दबंगों ने रोका दलित छात्रा का रास्ता, विरोध करने पर लाठी डंडों से किया हमला

चोरों तरफ सीसीटीवी कैमरें

आपको बता दें कि अंबेडकर पार्क में हाथी की प्रतिमा जहां से जोरी हुई है. वहां पर हाथियों की छोटी बड़ी कई अन्य प्रतिमा लगी है और चारों तरफ सीसीटीवी कैमरें लगाए गए है. वही इनकी सुरक्षा के लिए सुरक्षाकर्मी तैनात है. साथ ही हर रोज इन प्रतिमाओं की गिनती भी की जाती है. जिसका रिकॉर्ड प्रतिदिन अधिकारियों को भेजा जाता है. ऐसे में प्रतिमा चोरी होना अपने आप में बड़ा सवाल खड़ा करता है. फिलहाल पुलिस अब इस मामले कि जांच कर रही है.

*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *

महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।

  Donate

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *