मध्यप्रदेश : बिल नहीं भरा तो दलित महिला के घर का सामान उठा ले गए

Share News:

मध्यप्रदेश के सागर से बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा दलित महिला के साथ अभद्रता का मामला सामने आया है। दरअसल मामला बीते शनिवार का है जब सागर जिले में रहने वाली एक दलित महिला अपने घर में नहा रही थी तभी बिजली विभाग के कर्मचारी दलित महिला के घर पहुंच कर घर के समान की कुर्की करने लगे। बिजली कर्मचारियों दलित महिला के घर का समान उठा कर ट्रेक्टर ट्रॉली में रख रहे थे। महिला ने जब यह देखा तो वह आधे कपड़ो में बदहवासी की हालत में बिजली विभाग के कर्मचारियों के पीछे दौड़ पड़ी।

सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर

इसी दौरान किसी ने महिला का वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल है। बहरहाल, मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के आदेश पर बिजली विभाग के दो कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है। लेकिन सरकारी कर्मचारियों द्वारा दलित महिला के साथ इस तरह की अभद्रता करना बताता है कि प्रशासन में महिलाओं और दलितों के लिए कितनी सजगता है। बताते चलें कि फिलहाल मध्यप्रदेश में बिजली विभाग द्वारा बकाया बिजली के बिलों की वसूली की जा रही है।

जिसके लिए बिजली विभाग के कर्मचारी रेखा अहिरवार के घर पहुंचे थे। दरअसल रेखा अहिरवार के घर का 19 हज़ार 473 रुपए का बिल बकाया है। जहाँ जाकर उन्होंने दलित महिला के घर के समान की कुर्की करना शुरू कर दिया। बदहवासी की हालत में कर्मचारियों को दलित महिला ने बताया कि बिजली का कनेक्शन उसकी बहू के नाम है। दलित महिला का बेटा और बहू उनके साथ नहीं रहते। जिसके बाद बिजली कर्मचारियों ने सामान वापस कर दिया।

वायरल वीडियो से सामने आए मामले पर संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री के आदेश पर दो कर्मचारियों को नौकरी से निलंबित कर दिया गया है। उन पर डिपार्टमेंटल इंक्वायरी भी बिठाई गयी है। मामले की निंदा करते हुए सागर के विधायक हर्ष यादव ने कहा कि विभाग द्वारा इस तरह की कार्यवाही निंदा जनक है और इस तरह की कार्यवाही पर रोक लगनी चाहिए।

 

*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *

महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।

  Donate

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *