मध्यप्रदेश : खरगोन में आदिवासी युवक की शिकार के दौरान मौत

Share News:

मध्य प्रदेश के खरगोन से एक ऐसा मामला सामने आया है किसे सुनकर आप सहम जाएंग।  दरअसल यहाँ एक आदिवासी युवक की शिकार के दौरान मौत हो गयी। मामला झिरन्या ब्लॉक के जंगल वाले इलाके का बताया जा रहा है।  जहाँ आदिवासी युवक शिकार के लिए गया था लेकिन अपनी ही बन्दुक से चली गोली से उसकी मौत हो गयी। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो जब वह शिकार के लिए पहाड़ी से उतर रहा था तब उसकी बन्दुक उसके कंधे से हीर गयी और ज़मीं पर लगने से उसमे फायर हो गया फायर के बाद बन्दुक से निकले छल्ले आदिवासी युवक के सीने में धंस गए जिससे उसकी तत्काल मौत हो गयी। 

परिवार ने क्या कहा :

मामला खरगोन के आदिवासी बहुल क्षेत्र और पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र की सीमा से लगे विकासखंड झिरन्या के ग्राम गाड़ग्याम का है। परिजनों की माने तो मृतक ग्राम छेंडीया अंजन का निवासी भावसिंह उर्फ नानसिंह नली वाली बंदूक लेकर शिकार के लिए गया था इस समय उसके साथ उसके जीजा कलर सिंह भी थे। रास्ते में खड्ढे से बचने के लिए नानसिंह ने छलांग लगाई जिससे उसके कंधे पर मौजूद बन्दुक का ट्रिगर दब गया और गोली चल गयी। बहरहाल थाना प्रभारी सहित एसडीओपी राकेश ने मौके पर पहुँच कर मृतक को पोस्टमार्टम के लिए खरगोन जिला अस्पताल ले भेज दिया है। आगे की जांच की जा रही है। 

 

पुलिस का बयान :

 वहीं घटना की जांच कर रहे एएसआई संतोष चौधरी के मुताबिक मृतक नानसिंह उर्फ भावसिंह से शिकार खेलने गया था। शिकार खेलते समय, रोड क्रॉस करते हुए पहाड़ी पर से ढलान से नीचे उतरा, जिससे शॉट गन का फायर हो गया और उसको छर्रे सीने में लग गए। बता दें कि जिस मध्यप्रदेश के खरगोन की यहाँ बात की जा रही है वहाँ खरगोन (पश्चिम निमाड़) की कुल अनुसूचित जाति की जनसंख्या 73 ,0169 है। 

*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *

महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।

  Donate

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *