मध्यप्रदेश : राजगढ़ में फाइनेंसर ने दलित किसान पर किया हमला, सिर पर आई गंभीर चोट, अस्पताल में भर्ती

Share News:

राजगढ़ में फाइनेंसर ने एक दलित किसान का सिर फोड़ दिया। जिसके बाद पुलिस ने कलेक्शन मैनेजर पर FIR दर्ज कर लिया है। फिलहाल पीड़ित को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
आपको बता दे कि मामला राजगढ़ के खिलचीपुर से 30 KM दूर जैतपुरा खुर्द गांव का है। गांव में रहने वाले दलित किसान कन्हैयालाल मेघवाल ने 5 साल पहले महिंद्रा फाइनेंस कंपनी से एक लोन लिया था। जिसकी रिकवरी के लिए कंपनी से गुरुवार को दिलीप यादव और दीपक मेवाड़े आए थे। इस दौरान कहासुनी हो गई। जिसके बाद फाइनेंसरों ने पत्थर मारकर दलित कन्हैयालाल का सिर फोड़ दिया। गांव वालों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। साथ ही घायल को खिलचीपुर अस्पताल लाए। जहां उसे प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया।

यह भी पढ़े: दलितों के बीच अपना चमचा तलाश रहे थे गांधी : मान्यवर कांशीराम

कलेक्शन मैनेजर यादव का कहना है कि जैतपुरा गांव के कन्हैया लाल मेघवाल ने महिंद्रा फाइनेंस से 5 साल पहले मकान बनाने के लिए 1 लाख 10 हजार रुपए का लोन लिया था। लोन के बाद उसने 60 से 70 हजार जमा किए। बाकी रकम वसूलने के लिए कंपनी ने मुझे और दीपक को भेजा था। हमने उससे पैसे मांगे तो उसने गाली गलौज की। जिसके बाद पत्थर से मेरा सिर फोड़ दिया। जिसके बाद बड़ा पत्थर उठाया तो वह कन्हैयालाल के सिर पर ही गिर गया। दीपक मुझे छोड़कर वहां से भाग गया। ग्रामीणों ने मुझे पकड़ कर पेड़ से बांध दिया। पुलिस मुझे छुड़वाकर थाने लाई है।

यह भी पढ़े: साझा आवाज साझा पहचान,दलित पसमांदा एक समान।

*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *

महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।

  Donate

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *