हरियाणा के रोहतक में दलित बच्ची को छेड़छाड़ से बचाने पर कामेश वाल्मीकि पर दबंगों ने किया चाकू से हमला

Share News:

हरियाणा के रोहतक से मर्डर का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहाँ एक नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ का विरोध करने पर 24 साल के स्टेट लेवल बॉक्सर व मॉडल कामेश वाल्मीकि की चाकू से हत्या कर दी गई। जिसके बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।यह पूरी घटना सीसीटीवी के कैमरे में कैद है।

दरअसल मामला मंगलवार देर रात का है जानकारी के अनुसार तेज कॉलोनी के कई युवक एक नाबालिक बच्ची से  साथ काफी दिनों से छेड़छाड़ कर रहे थे। जिसे लेकर दो पक्षों के बीच में विवाद हुआ और बात मारपीट तक पहुंच गई। इसी दौरान वहाँ बीच-बचाव के लिए कामेश वाल्मीकि आया लेकिन भीड़ में शामिल एक युवक ने तेजधार हथियार से कामेश पर हमला कर दिया। जानकारी मिलते ही कामेश के परिजन उसे गंभीर हालात में चंडीगढ़ स्थित पीजीआई में एडमिट करवाया गया। इलाज के दौरान कामेश ने दम तोड़ दिया और उनकी मौत हो गई। 

इस पूरी घटना की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है। सीसीटीवी  में साफ दिखाई दे रहा है कि कई लोगो ने मिल कर कामेश पर हमला किया उन्ही में से एक युवक ने चाकू से कामेश पर वार किया। सीसीटीवी फुटेज में युवक कामेश पर हमला करता साफ दिखाई दे रहा है। जानकारी के अनुसार कामेश वाल्मीकि राज्यस्तरीय बॉक्सर,मॉडल और एक्टर भी थे। कामेश के चचेरे भाई मनीष  का कहना है कि विवाद के दौरान राहुल नाम के शख्स ने कामेश पर छुरी से वार किया था।

पुलिस ने इस मामले में कामेश की हत्या के आरोप में दो भाईयों को अरेस्ट किया और अन्य की तलाश अभी जारी है।

 

*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *

महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।

  Donate

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *