UP के अंबेडकर नगर में नमकीन न देने पर एक युवक ने दलित दुकानदार को पेट्रोल डालकर जलाया, आरोपी गिरफ्तार

Share News:

Ambedkarnagar news : उत्तरप्रदेश के अंबेडकर नगर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल एक दलित समाज के दुकानदार को एक युवक ने पेट्रोल डालकर जलाने की कोशिश की। ऐसा कहा जा रहा है कि नमकीन न देने पर युवक ने इस घटना को अंजाम दिया है। आखिर क्या है पूरा मामला आइए जानते हैं।

यह भी पढ़ें :Custodial Death : पुलिस कस्टडी में दलित-आदिवासियों की मौत का आंकड़ा आपकों चौंका देगा..

पेट्रोल डालकर जलाने की कोशिश :

उत्तरप्रदेश के अंबेडकर नगर में बसखारी थाना इलाके के जमऊपुर गांव में 24 फरवरी शनिवार के दिन नमकीन न देने पर दलित दुकानदार को एक युवक ने पेट्रोल डालकर जलाने की कोशिश की । बताया जा रहा है कि शराब के नशे में युवक दुकान पर आया था और चखने के लिए नमकीन मांग रहा था। इस घटना की जानकारी मिलते ही परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और पीड़ित को अस्पताल में भर्ती कराया। इस घटना की जानकारी परिवार के लोगों ने स्थानीय पुलिस को दी। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस आरोपी के गिरफ्तार कर मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें :14 साल में 40 हजार से ज्यादा अंतिम संस्कार कर चुकी हैं लक्ष्मी जेना, बच्चों के साथ रहती हैं श्मशान घाट पर

पीड़ित का बयान :

जानकारी के अनुसार पीड़ित का नाम सुनील कुमार है और वह बसखारी थाना इलाके के जमऊपुर गांव के रहने वाले हैं। सुनील कुमार ने अपने घर से कुछ दूरी पर किराने की दुकान कर रखी है। पीड़ित ने अपने बयान में बताया कि “मंगल त्रिपाठी नाम का युवक मेरे गांव का रहने वाला है और वह अक्सर मेरी दुकान पर आता है। 24 फरवरी शनिवार के दिन रात को वह मेरी दुकान पर आया था और मेरा मोबाईल उठाकर जेब में रख लिया और जुकान से जाने लगा। जब मैंने उससे मोबाईल मांगा तो बहस करने लगा और फिर मोबाईल देकर चला गया। फिर उसी दिन रात को वह मेरी दुकान पर आया और नमकीन मांगने लगा”।

यह भी पढ़ें :ओड़िशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने चुनाव से पहले आदिवासियों के खिलाफ 48,000 मामले वापस लेने का आदेश दिया

आरोपी गिरफ्तार :

जब पीड़ित ने आरोपी को नमकीन देने से मना कर दिया तो आरोपी ने उसपर पेट्रोल डालकर जलाने के लिए आग लगा दी और पीड़ित का चेहरा झुलस गया। घटना की जानकारी मिलते ही पीड़ित के परिवार वालों ने मौके पर पहुंच कर सुनील (पीड़ित) को अस्पताल में भर्ती कराया। घटना की जानकारी पुलिस को दी बहरहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडेय ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *

महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।

  Donate

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *