62 साल के तुलसीराम नायक छापड़ा रोड़ पर पैदल जा रहे थे। उसी दौरान कुछ दबंग गाड़ी में शराब पी रहे थे और इस बात पर तुलसीराम का टोकना दबंगों को नागवार गुज़रा और दबंगों ने गाड़ी से 50 मीटर तक घसीटा और गाड़ी से तीन चार बार आगे पीछे करके रौंद डाला और मौके पर बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई।
RAJASTHAN NEWS : राजस्थान से एक ऐसी घटना सामने आई है जिसने मानवता को झकझोर दिया। दरअसल राजस्थान में एक बुजुर्ग व्यक्ति ने गाड़ी में शराब पी रहे कुछ दबंगों को टोक दिया तो इस बात पर आक्रोशित दबंगों ने बुजुर्ग व्यक्ति को गाड़ी से तीन चार बार आगे पीछे करके रौंद डाला और बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें :शाहपुरा के बछखेड़ा गांव में जातिवादियों ने की दलित बुजुर्ग व्यक्ति की बेरहमी से पीटकर हत्या
क्या है पूरी घटना ?
दरअसल ये पूरी घटना राजस्थान के नागौर के रोल क्षेत्र सोनेली की है। दरअसल 24 मार्च रविवार के दिन शाम को गाड़ी में बैठकर दबंग शराब पी रहे थे। उसी दौरान राह चलते एक बुजुर्ग व्यक्ति ने उन्हें टोक दिया। इस बात से दबंग आक्रोशित हो गए और उन्होंने बुजुर्ग व्यक्ति को गाड़ी से रौंद डाला और उनकी मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक नंदकिशोर नायक ने रोल थाने में अपने बयान में बताया कि 24 मार्च रविवार की शाम को तकरीबन 7 बजे, 62 साल के उसके पिता तुलसीराम नायक छापड़ा रोड़ पर पैदल जा रहे थे। उसी दौरान कुछ दबंग गाड़ी में शराब पी रहे थे और इस बात पर तुलसीराम का टोकना दबंगों को नागवार गुज़रा। दबंगों ने बुजुर्ग व्यक्ति के साथ बहस की जातिसूचक गालियां तक दे डाली। जब कुछ लोग बीच बचाव के लिए आगे आए तो दबंगों ने गाड़ी स्टार्ट कर दी और अपनी भड़ास निकालने के लिए गाड़ी से बुजुर्ग व्यक्ति को 50 मीटर तक घसीटा और गाड़ी से तीन चार बार आगे पीछे करके रौंद डाला और मौके पर बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गए।
यह भी पढ़ें :UP मदरसा बोर्ड एक्ट को इलाहाबाद HC ने बताया असंवैधानिक और धर्म निरपेक्षता के खिलाफ, जानिये वजह
घटना के खिलाफ प्रदर्शन :
मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत तुलसीराम नायक को डेह के राजकीय अस्पताल ले गए लेकिन तुलसीराम नायक की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही नायक समाज और गांव के अन्य लोग अस्पताल के बाहर एकत्रित हो गए। गांव वालों ने 24 मार्च की शाम से लेकर 25 मार्च की शाम तक घटना के खिलाफ प्रदर्शन जारी रखा।
यह भी पढ़ें :DU के गार्गी कॉलेज में छात्रों के मनोवैज्ञानिक और चिकित्सा पहलुओं पर चर्चा के लिए सम्मेलन आयोजित
4 आरोपियों को हिरासत में लिया :
इस मामले में रोला पुलिस ने 4 आरोपियों को हिरासत में लिया और उनकी गाड़ी भी जप्त कर ली गई। आरोपियों को हिरासत में लेने के बाद ही परिजनों ने शव की पोस्टमार्टम के लिए माने और मंगलवार 26 मार्च के दिन तुलसीराम नायक का अंतिम संस्कार हुआ। दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक गाड़ी रामेश्वर की थी और इस गाड़ी में सोनेली का रहना वाला दिनेश का बेटा भागीरथ भाम्भू, रातंगा का रहने वाला रामेश्वर का बेटा जगदीश भाकर और अन्य दो से तीन लोगों ने बुजुर्ग व्यक्ति के साथ मारपीट की।
यह भी पढ़ें :UP मदरसा बोर्ड एक्ट को इलाहाबाद HC ने बताया असंवैधानिक और धर्म निरपेक्षता के खिलाफ, जानिये वजह
भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद ने दलितों की घटनाओं पर क्या कहा ?
दलितों के खिलाफ अपराध प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं जहां राजस्थान में बुजुर्ग व्यक्ति की हत्या ने मानवता को झकझोर दिया वहीं दूसरी तरफ आगरा में सामंतवादी मानसिकता से ग्रस्त दर्जन भर लोगों द्वारा पथराव कर दलित युवक रवि की निर्मम हत्या ने इंसानियत को शर्मसार कर दिया। पुलिस-प्रशासन द्वारा जबरदस्ती रवि का शव जलाने की घटना हाथरस की घटना की याद ताजा करती हैं साथ ही ये बताती है कि दलितों के सम्मान की न तो जीते-जी गारंटी है और न ही मरने के बाद।
इस मामले में भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद ने अपने बयान में कहा कि, पीड़ित परिवार से मेरी अभी बात हुई है, मैं सभी आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी व सख़्त कार्यवाही और गैरजिम्मेदार पुलिसकर्मियों की तत्काल सेवा समाप्ति की मांग करता हूं। अगर कार्यवाही में लापरवाही हुई तो, मैं खुद जाकर पीड़ित परिवार से मिलकर उनको न्याय दिलाने के लिये संघर्ष करूँगा।
*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *
महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।