गुजरात में राजपूत लड़को ने दलित युवक को सार्वजनिक सड़क पर पट्टों से पीट-पीटकर मार डालने की कोशिश की। वीडियो वडोदरा के भायली का है। जानकारी के मुताबित राजपूत लड़को की लाइव वीडियो पर दलित युवक ने कमेंट किया था। जिसके बाद नाराज़ राजपूत लड़कों ने दलित युवक को सड़क पर पीटा औऱ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। वीडियो में लिखा था, ‘हमारी लाइव में कोई गलत कमेंट करे तो यही हाल होगा।’ वायरल वीडियो को लेकर अब दलित समाज में गुस्सा है।
यब भी पढ़े: बसपा सुप्रीमो मायावती ने विश्वनाथ पाल को सौंपी यूपी की कमान, क्या बसपा की स्थिति मे होगा सुधार ?
लाइव वीडियो में कमेंट करने पर पीटा:
सोशल मीडिया पर जय हो राजपुताना के नाम से वायरल हुए वीडियो में लिखा था कि ‘अगर ये हमारी लाइव में कमेंट करेगा तो इसका यही हाल होगा.’ वीडियो में, एक दलित युवक को भीड़भाड़ वाली सड़क पर पांच लोगों द्वारा बेल्ट से पीटते हुए देखा जा सकता है।
26 सेकेंड के इस वीडियो में दलित युवक हाथ जोड़कर उसे छोड़ देने की विनती कर रहा है लेकिन राजपूत लड़के उसे सड़क किनारे डिवाइडर पर लगाकर पीट रहे हैं.
यह भी पढ़े: सपा की दलितों को साधने की तैयारियों को झटका देने की कोशिश, मायावती ने सभी जिला अध्यक्षों को दिए निर्देश
डर से सामने नहीं आ रहा दलित युवक:
जिस वक्त दलित युवक को लोग पीट रहे थे, उस वक्त सड़क पर ट्रैफिक था लेकिन दलित युवक को बचाने के लिए किसी ने भी बीच-बचाव नहीं किया। आखिर में क्योंकि दलित युवक के खून से लथपथ होने के बाद राजपूत युवक भाग गए। दूसरी ओर मारपीट में पीड़ित दलित युवक के सिर में टांके आएं है लेकिन हमलावरों के डर वह सामने नहीं आ रहा है। स्थानीय अखबार के मुताबिक मामले पर तालुका थाने के पीएसआई वीरम लम्बारिया ने कहा है कि, हमने तत्काल जांच शुरू कर दी है और पीड़ित का पता चलने के बाद उससे पूछताछ के आधार पर मामला दर्ज किया जाएगा और हमलावरों को गिरफ्तार किया जाएगा.
*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *
महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।