यूपी के विकास के लिए विवादों में उलझना बंद करे सरकार : मायावती

Share News:

लखीमपुर खीरी मे दलित बहनों के साथ हुई बर्बता के एक दिन बाद बीएसपी ने यूपी की योगी सरकार को बेरोज़गारी, गरीबी और आत्महत्याओं जैसे कई मुद्दों पर घेरने की कोशिश की. शुक्रवार को बीएसपी की तरफ से जारी एक प्रेस विज्ञाप्ति में कहा गया कि यूपी में ज़बर्दस्त गरीबी और पिछड़ापन है जिसके कारण यूपी में पलायन बढ़ रहा है.

यूपी में बेरोज़गारी लगातार बढ़ रही है लोकिन यूपी सरकार बुल्डोज़र, मदरसा सर्वे औऱ मंदिर- मस्जिद जैसे मुद्दो में उलझी हुई है. यूपी को भाजपा की डबल इंजन सरकार का भी कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है.

बुल्डोज़र और मदरसे में उलझी है यूपी सरकार:

बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने कहा कि, देश में बेरोज़गारी बोहिसाब बढ़ रही है. लोगो में व्यापक असंतोष है. बेरोज़गारी के कारण आत्महत्याएं भी बढ़ रही है. कई राज्य सरकारें इस समस्या  का सामाधान ढूढ़ने के लिए आपस में स्पर्धा कर रहीं है. उनके बीच गहमागहमी चालू है लेकिन यूपी सरकार बुल्डोज़र, मदरसा सर्वे और मंदिर-मस्जिद जैसे धार्मिक  मुद्दों में उलझी हुई है. मायावती ने सरकार से सवाल किया है कि क्या राज्य के जनहित, गरीबी और बेरोज़गारी जैसे अहम मुद्दों की जगह सरकार का उन्माद व तनाव फैलाने वाले गैर-ज़रूरी मुद्दों में उलझे रहना उचित है?

वाइट कॉलर निवेश पर ध्यान दें सरकार:

मायावती ने आगे कहा कि, वेदांता-फॉक्सकॉन को लेकर बीजेपी शासित राज्यों के बीच घमासान चल रहा है. महाराष्ट्र में शुरू होने वाले इस प्रोजेक्ट की सेमिकण्डक्टर व चिप लगाने जैसे सभी तैयारियाँ होने के बावजूद इस प्रोजेक्ट को महाराष्ट्र से गुजरात शिफ्ट कर दिया गया. दोनो राज्यों के बीच इस बात को लेकर आरोप-प्रत्यारोप जारी है.

बीएसपी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति

यहाँ तक की मामला पीएम तक पहुंच गया है.  दूसरी तरफ़ यूपी सरकार गैर-जरूरी मुद्दों में उलझी हुई है. यूपी में पिछड़ेपन, गरीबी और उसके कारण हो रहे पलायन से मुक्ति पाने के लिए यूपी सरकार को चाहिए कि वाइट कॉलर निवेश पर खास ध्यान केंद्रित किया जाए.

भाजपा सरकार यूपी की उपेक्षा कर रही है:

वर्तमान सरकार में यूपी की उपेक्षा होने की बात करते हुए बीएसपी सुप्रिमों मायावती ने आगे कहा, यूपी राजधानी दिल्ली से सटा विशाल आबादी वाला राज्य है. यूपी को स्वाभाविक तौर पर इस सरकार में जो देसी व विदेशी पूंजी निवेश व विकास का लाभ मिलना चाहिए था वो नहीं मिला है. यह यूपी के लिए चिंतनीय स्थिति है. पहले भी जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी तब यूपी की उपेक्षा की गई और अब जब भाजपा की सरकार है तब भी यूपी का तिरस्कार जारी है. जबकि यूपी का विकास देश के विकास के साथ अभिन्न तौर पर जुड़ा हुआ है.

विवादों में उलझना बंद करे सरकार:

मायावती ने कहा, जब वर्तमान सरकार अपनी संकीर्ण, द्वेषपूर्ण, नफरती राजनीति की नियत, नीति, कार्यशैली को छोड़कर दलित, पिछड़ों के उत्पीड़न के साथ-साथ मुस्लिम उत्पीड़न और उनके मदरसा व धार्मिक मामलों में हस्तक्षेप के विवादों में उलझना बंद करे देगी तभी यूपी का विकास संभव है.

 

 

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

error: Content is protected !!