चार युवकों ने तीन दलित युवकों द्वारा मंदिर से प्रसाद लेने पर रॉड, डंडे व राइफल की बट से की पिटाई

Share News:

बिहार के गजराजगंज ओपी क्षेत्र के बड़कागांव में शनिवार की शाम मंदिर में प्रसाद लेने गये तीन दलित युवकों की पिटाई कर दी गई। जिसमे तीनों घायल हो गये। एक का सिर फट गया है।

घायल युवक चौकीपुर गांव निवासी रविरंजन पासवान है। अन्य घायलों में चौकीपुर गांव के ही रवि किशन पासवान और अमरजीत पासवान शामिल हैं। तीनों का इलाज आरा सदर अस्पताल में कराया जा रहा है।

मारपीट करने का आरोप बड़कागांव के ही चार लोगों पर लगा है। जिनपर राइफल की बट, रॉड और डंडे से मारपीट करने का आरोप है। इस मामलें को लेकर जख्मी रवि रंजन पासवान की ओर से आरा सदर अस्पताल में टाउन थाने की पुलिस के समक्ष बयान दर्ज कराया गया है।

घायलों के द्वारा बयान में कहा गया है कि शनिवार की शाम वह बड़कागांव में शनिचरा बाबा मंदिर में प्रसाद लेने गया था। उसके साथ गांव के ही अमरजीत पासवान और रवि किशन पासवान भी थे। मंदिर में बड़कागांव के चारों युवक अमरजीत पासवान और रविकिशन पासवान के साथ मारपीट करने लगे। इस पर उसने विरोध किया, तो उसकी भी राइफल के बट, रॉड और डंडे से पिटाई कर दी गयी। राइफल की बट से वार कर उसका सिर फोड़ दिया गया। बाद में उसके गांव के लोग पहुंचे और तीनों को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।

युवकों की जाति की वजह से उनके साथ इस तरह का भेदभाव हुआ है , जो की निंदनीय है l

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

error: Content is protected !!