जातिसूचक शब्द का विरोध करने पर दलित युवक को बेरहमी से पीटा

Share News:

मामला उत्तरप्रदेश का है जहां एक दलित युवक को केवल इसलिए पीटा गया क्योंकि उसने जातिसूचक शब्द का विरोध किया था। पीड़ित के विरोध करने पर आरोपियों ने घर में घूसकर युवक के साथ मार पिटाई की। क्या है पूरा मामला चलिए जानते हैं।

यह भी पढ़ें:जल, जंगल और ज़मीन का महत्व समझाने वाले बिरसा मुंडा के बारे में क्या ये जानते हैं आप ?

क्या है पूरा मामला ?

 

दरअसल मामला उत्तरप्रदेश के हापुड़ शहर का है। जहां गुंडों ने दलित युवक के साथ गाली गलौच का विरोध करने पर मार पिटाई की। यह घटना 12 नंवबर की है। यह हादसा तब हुआ जब पीड़ित दिवाली वाले दिन अपने घर के बाहर खड़ा था। पीड़ित का नाम जितेंद्र उर्फ रिंकू बताया जा रहा है।

यह भी पढ़ें :मंदिरों में अछूतों के प्रवेश के लिए पंजाबराव देशमुख और अंबेडकर ने उठाए थे ये कदम

IMAGE CREDIT BY GOOGLE

पीड़ित के भाई का बयान:

 

इस घटना की जानकारी पुलिस को पीड़ित के भाई “सुमित” ने दी। सुमित ने कोतवाली में इस घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई। दरअसल पीड़ित अपने परिवार के साथ नक्का कुआं रोड़ के किनारे स्थित बागवाली कॉलोनी में रहता है।

यह भी पढ़ें :नीतीश कुमार ने दलितों का किया अपमान, संवैधानिक पद के लायक नहीं

जानकारी के मुताबिक पीड़ित के भाई ने बताया कि जब उसका भाई “जितेंद्र उर्फ रिंकू” दिवाली वाले दिन घर के बाहर खड़ा था। उसके भाई ने आरोपी के गाली गलौच का विरोध किया तो इस बात पर आरोपी ने उसके भाई को मारा पीटा और उसे घायल करके वहां से भाग गया।

पीड़ित के परिजन को भी मारा:

 

पीड़ित के भाई ने बताया कि कुछ देर बाद आरोपी अपने साथियों के साथ वहां फिर से आया और घर में घुसकर “जितेंद्र उर्फ रिंकू” समेत परिजनों के साथ भी मार पिटाई की। शोर शराबा होने पर जब पड़ोसी वहां आए तब आरोपी ने उन्हें देखकर अपनी दोनों बाइक वहां छोड़कर मौके से फरार हो गए।

 

यह भी पढ़ें :  सीधी पेशाब कांड के पीड़ित पर छाया राजनीतिक खुमार

IMAGE CREDIT BY GOOGLE

 

जातिसूचक शब्द कहने का आरोप:

 

जानकारी के मुताबिक इस मामले में कॉलोनी के ही कम्मों, बल्ले, दिपांशु, तरुण, रवि, रमेश्वर समेत 4 अज्ञात युवकों पर 5 बाइकों से आकर घर में घुसकर हमला करने और जातिसूचक शब्द कहने का आरोप लगाया है।

यह भी पढ़ें :सरकारी और प्राइवेट नौकरी करने वालों को डॉ अम्बेडकर की ये बातें याद रखनी चाहिए

इंसपेक्टर “सोमवीर सिंह” का बयान:

 

इंसपेक्टर “सोमवीर सिंह” ने अपने बयान में बताया है कि आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपियों की तलाश जारी है जिनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

error: Content is protected !!