UP के बुलंदशहर में दलित परिवार को मिली हत्या की धमकी, खेत में घुसकर जबरन काटा था शीशम का पेड़

Share News:

उत्तरप्रदेश में दबंगों ने दलित परिवार के खेत में घुसकर जबरन शीशम का पेड़ काट दिया और जब पीड़ित परिवार ने इसका विरोध किया तो उन्हें दबंगों ने जान से मारने की धमकी दे डाली। पीड़ित परिवार न्याय के लिए दर दर भटक रहा है। पीड़ित पक्ष ने न्यायालय के कहने पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है।

यह भी पढ़ें :अपने उच्चाधिकारियों पर उत्पीड़न का आरोप लगाने वाले कानपुर कमिश्नरेट के दलित दारोगा को ही पुलिस कमिश्नर ने कर दिया लाइनहाजिर

क्या है पूरा मामला :

मामला उत्तरप्रदेश बुलंदशहर के कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव दरियापुर का है जहां पर दरियापुर के रहने वाले दलित समुदाय के नेत्रपाल उर्फ लाला ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पीड़ित ने अपने बयान में बताया कि 5 जनवरी के दिन उसी के गांव के रहने वाले  नसीम, तापीस, हारिश, मुस्ताक और यासीन नाम के दबंगों ने उसके खेत में घुसकर शीशम का पेड़ काट लिया । जब पीड़ित ने इसका विरोध किया तो उसे और उसके परिवार को दबंगों ने जान से मारने की धमकी दे डाली और जातिसूचक गालिया भी दे डाली।

यह भी पढ़ें :दलितों के नायक मान्यवर कांशीराम ने बहुजनों को मनी, माफिया और मीडिया से सावधान रहने का किया था आह्वान

पीड़ित पक्ष पर गांव छोड़ने का दबाव :

पीड़ित पक्ष ने इसकी शिकायत पुलिस और अन्य अधिकारियों से की लेकिन इस मामले में कार्रवाई करने के बजाय पुलिस ने उन्हें मुचलका पाबंद (जमानत राशि)  कर दिया। जानकारी के मुताबिक ये बात भी सामने आ रही है कि आरोपियों द्वारा पीड़ित पक्ष पर गांव छोड़ने का दबाव बनाया जा रहा है। इस मामले में पीड़ित पक्ष ने न्यायालय के कहने पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है।

यह भी पढ़ें :आगरा में दलित युवक की घुड़चढ़ी की रस्म रोक जातिवादियों ने दी थी धमकी “अंजाम अच्छा नहीं होगा”, पुलिस ने निकाल दी हेकड़ी

कोतवाली प्रभारी ने क्या कहा ?

देहात पुलिस ने 5 नामजद और अन्य अज्ञात आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *

महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।

  Donate

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *