15 से 18 साल की उम्र तक के बच्‍चों को लगेगी वैक्सीन, 3 जनवरी से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन

Share News:

देश में 15 साल से 18 साल की उम्र तक के बच्‍चों को वैक्‍सीन लगाने का अभियान 3 जनवरी से शुरू होने जा रहा है। इसके लिए 1 जनवरी से बच्‍चों की रजिस्‍ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। यह रजिस्‍ट्रेशन वयस्‍कों और बुजुर्गों की ही तरह कोविन ऐप पर 3 जनवरी को किया जा सकेगा।

आरएस शर्मा ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा है कि कुछ किशोरों या बच्‍चों का आधार कार्ड संभवत: नहीं बना होगा, इसलिए वे स्‍कूल आईडी कार्ड के जरिये भी वैक्‍सीन लगवा सकेंगे। पिछले दिनों भारत के औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) ने कुछ शर्तों के साथ 12 साल से अधिक उम्र के किशोरों के लिए भारत बायोटेक के कोरोना वैक्‍सीन कोवैक्सिन को आपातकालीन इस्‍तेमाल की मंजूरी दे दी है. यह जायडस कैडिला द्वारा तैयार बिना सुई वाले कोविड-19 वैक्‍सीन जायकोव-डी के बाद 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों-किशोरों के बीच इस्‍तेमाल के लिए नियामक की अनुमति प्राप्त करने वाला दूसरा टीका है।

बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए आपको सबसे पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके लिए CoWin ऐप पर जाकर रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। जहां आपको सबसे पहले लॉगइन करना होगा और फिर वहां वैक्सीनेशन स्लॉट का चयन करना होगा। लेकिन बता दें कि अभी तक CoWin ऐप पर बच्चों के वैक्सीनेशन के लिए स्लॉट बुक कराने की सुविधा शुरू नहीं हुई है. यह सर्विस 3 जनवरी 2022 से पहले शुरू होगी।

भारत के ड्रग कंट्रोलर जनरल (डीजीसीआई) ने शनिवार को भारत बायोटेक को 12-18 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के लिए कोवैक्सिन कोविद -19 वैक्सीन के आपातकालीन उपयोग प्राधिकरण के लिए मंजूरी देने के कुछ ही घंटों बाद बच्चों के लिए घोषणा की। सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी (SEC) ने DCGI को बच्चों के लिए Covaxin का आपातकालीन उपयोग देने की सिफारिश की थी।

*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *

महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।

  Donate

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *