उत्तरप्रदेश के किनौनी गांव में दलित समाज के पुश्तैनी कुएं पर दबंगों ने किया कब्जा

Share News:

मामला उत्तरप्रदेश का है जहां पर कुछ दबंगों ने दलित समाज के लोगों के पुश्तैनी कुएं पर अवैध तरीके से निर्माण कर  परिसर पर कब्जा कर लिया। इस घटना से परेशान दलित समाज के लोगों ने उपजिलाधिकारी को शिकायत पत्र लिखा और न्याय की गुहार लगाई।

यह भी पढ़ें :ग्वालियर में दलित छात्रा को किडनैप कर बनाया बंधक-2 दिन तक किया दुष्कर्म, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

दबंगों ने दलितों को डराया धमकाया :

आपको बता दें कि ये मामला उत्तरप्रदेश के किनौनी गांव का है। जहां पर दलित समाज के लोग दबंगों से काफी परेशान हैं क्योंकि दबंगों ने उनके पुश्तैनी कुएं पर अवैध निर्माण कर उनके परिसर पर कब्जा कर लिया। पीड़ितों का यह भी आरोप है कि पहले भी दबंगों ने दलित समाज के लोगों को डराया धमकाया था और उनके पुश्तैनी कुएं पर अवैध निर्माण करने में लगे हुए हैं। दलित समाज के लोगों ने पुलिस से इसकी शिकायत भी की लेकिन पुलिस ने इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं की और इस बात से दलित समाज के लोगों में कफी आक्रोश बना हुआ है।

यह भी पढ़ें :जाई खामकर एक ऐसी महिला जिन्होंने अपनी आंखे हमेशा के लिए खो दीं, पर अपने नज़रिए से बदली समाज की सोच

 

इमेज क्रेडिट दैनिक भास्कर

उपजिलाधिकारी को शिकायत पत्र :

किनौनी के रहने वाले नेपाल सिंह राम भूल और दलित समाज को लोगों ने इस मामले में उपजिलाधिकारी सदर को एक शिकायत पत्र लिखा जिसमें उन्होंने बताया कि गांव में एक 170 साल पुराना दलित समाज का कुआं है।कुएं के परिसर में लगभग ढाई सौ वर्ग गज जमीन भी है जिस पर गांव के आधा दर्जन दबंग अपना कब्जा जमाना चाहते हैं। दबंग इस जमीन पर अपना मालिकाना हक बताकर कब्जाने में लगे हुए हैं।

पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की :

दलित समाज को लोगों ने ये भी आरोप लगाया कि इस मामले में पुलिस कोई कार्यवाही नहीं कर रही है जबकि पुलिस को इस मामले में कई बार सूचना दी जा चुकी है। पुलिस केवल खानापूर्ति करके लौट जाती है और दबंगों द्वारा उन्हें डराया धमकाया जाता है जिसकी वजह से दलित समाज के लोग काफी डरे और सहमे हुए हैं। अब दलित समाज के लोगों ने उपजिलाधिकारी को शिकायत पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई है।

*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *

महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।

  Donate

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *