लखनऊ में यूपी कांग्रेस मुख्‍यालय के पास जल्द बन जायेगा बसपा का नया ऑफिस, चुनावों से पहले मायावती के उत्तराधिकारी आकाश आनंद यहीं से संभालेंगे कमान

Share News:

बसपा के नये ऑफिस के रिनोवेशन के बीच यह सवाल लगातार उठ रहा है कि आखिर पार्टी को पुराना ऑफिस होने के बावजूद नया ऑफिस बनाने की जरूरत क्यों आन पड़ी…

Lucknow news : लखनऊ में बहुजन समाज पार्टी के नये ऑफिस के लिए एक निजी बिल्डिंग के रेनोवेशन का काम चल रहा है। चर्चा है कि बसपा सुप्रीमो मायावती के भतीजे और उनके उत्तराधिकारी आकाश आनंद यहां से पार्टी की कमान संभालेंगे। मीडिया में चर्चा यह भी है कि कुछ दिनों बाद बसपा के नये आफिस में उनकी सोशल मीडिया टीम शिफ्ट होकर काम करना शुरू करेगी और यहीं से पार्टी की सोशल मीडिया एक्टिविटी संचालित होंगी। यह भी कहा जा रहा है कि चुनाव के दौरान वॉर रूम भी यहीं पर बनेगा।

गौरतलब है कि आकाश आनंद को थोड़े समय पहले मायावती ने अपना उत्तराधिकारी घोषित किया हे। उनका नया कार्यालय राजधानी लखनऊ मं कांग्रेस मुख्यालय बिल्कुल पास में होगा। बसपा के प्रदेश कार्यालय और बसपा प्रमुख मायावती के आवास की तरह 16, माल एवेन्यू में निर्माणाधीन नये कार्यालय में भी एक बड़ा सा गेट और ठीक उसी रंग की टाइल्स लगायी जा रही हैं।

बसपा सुप्रामो मायावती के भतीजे और उनके उत्तराधिकारी आकाश आनंद फिलहाल बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर हैं। आकाश ने देश के कई राज्यों में पार्टी संगठन को मजबूत करने के लिए जमीनी स्तर पर काम शुरू कर दिया है, क्योंकि कुछ ही दिनों में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं और माना जा रहा है कि बसपा इसमें एक महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी। अभी तो बसपा ने अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान किया है, मगर कयास यह भी लग रहे हैं कि वह आने वाले दिनों में इंडिया गठबंधन का हिस्सा बन सकती हैं। हालांकि बसपा को भाजपा की बी टीम होने के आरोप भी बार-बार झेलने पड़ते हैं।

कहा भी जाता है कि लोकसभा चुनाव में हार-जीत का रास्ता उत्तर प्रदेश से ही तय होता है। ऐसे में यूपी में भारी जनाधार वाली पार्टी बसपा यहां महत्वपूर्ण रोल में होती है। आकाश आनंद ने इसके लिए जोर-शोर से तैयारियां भी शुरू कर दी हैं।

गौरतलब है कि आकाश आनंद सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। जहां पहले और राजनीतिक पार्टियों की तरह बसपा के सोशल मीडिया हैंडल सूने रहते थे, अब लगातार पार्टी के अधिकृत यू.ट्यूब चैनल, ट्विटर हैंडल पर काफी सक्रियता रहती है। पिछले महीने पार्टी ने मिस्ड कॉल नंबर जारी करने के अलावा एक वेबसाइट भी लांच की थी। सोशल मीडिया के जरिये ही बसपा बड़े पैमाने पर वॉलंटियर तैयार कर रही है।

पार्टी सूत्रों के मुताबिक कुछ दिन बाद होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले सोशल मीडिया पर आकाश आनंद की अगुवाई में बसपा खासी सक्रिय हो जायेगी। पार्टी के वीडियो और पोस्टर भी जारी किए जाएंगे। फिलहाल बसपा की सोशल मीडिया टीम दिल्ली में बैठती है, दफ्तर बन जाने के बाद वह टीम भी वहां पर सक्रिय भागीदारी निभायेगी। इसके अलावा आकाश आनंद के नए दफ्तर में स्टूडियो बनाने की योजना भी है। साथ ही एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम भी बनाने की योजना है, जिसके माध्यम से बसपा के देश-प्रदेश के कार्यकर्ताओं से हाईकमान सीधे जुड़ पायेगा।

हालांकि इस बीच कयास यह लगाये जाने लगे हैं कि बसपा का पुराना कार्यालय क्या बंद हो जायेगा, मगर सूचना है कि जो ऑफिस पहले से है, उसे प्रदेश कार्यालय के बतौर ही इस्तेमाल किया जायेगा। 12 माल एवेन्यू का बसपा ऑफिस तब बना था, जब मायावती की यूपी में पूर्ण बहुमत की सरकार बनी थी।

क्यों बनाना पड़ा नया ऑफिस
बसपा के नये ऑफिस के रिनोवेशन के बीच यह सवाल लगातार उठ रहा है कि आखिर पार्टी को पुराना ऑफिस होने के बावजूद नया ऑफिस बनाने की जरूरत क्यों आन पड़ी। दरअसल बसपा का पुराना दफ्तर सरकारी है। भविष्य में इसे कभी भी खाली करना पड़ सकता है। ऐसे में विकल्प के तौर पर अपना एक निजी कार्यालय प्रदेश में होना बसपा के लिए बहुत जरूरी है, इसीलिए इसका रिनोवेशन जारी है।

गौरतलब है कि पूर्व में जब मुख्यमंत्रियों से सरकारी बंगले वापस लिए गए थे, तब बसपा सुप्रीमो मायावती ने उससे पहले ही निजी बंगला तैयार कर लिया था। नया दफ्तर बनाने के पीछे एक बड़ा कारण यह भी है कि जल्द ही लोकसभा चुनाव होने वाले हैं। जाहिर तौर पर बहुजन समाज पार्टी का यूपी पर खास फोकस होगा। बसपा प्रमुख मायावती पहले की तरह पार्टी को दिशा-निर्देश देने का काम करेंगी, मगर उनके उत्तराधिकारी युवा वर्ग को पार्टी से जोड़ने के लिए काम करेंगे। मायावती लगातार आकाश आनंद को अहम जिम्मेदारियां दे रही हैं।

कौन हैं आकाश आनंद
आकाश आनंद बसपा सुप्रीमो मायावती के छोटे भाई आनंद कुमार के बेटे हैं। वर्ष 1995 में नोएडा में जनमे आकाश ने नोएडा और गुरुग्राम से स्कूली शिक्षा हासिल की। उसके बाद 2013 से 2016 के दौरान लंदन की यूनिवर्सिटी ऑफ प्लाईमाउथ से एमबीए किया। एमबीए करने के बाद भारत वापस भारत आकर आकाश ने खुद का बिजनेस शुरू किया था, साथ ही पिता का हाथ भी बंटाने लगे। पिछले लंबे समय से बसपा में एक्टिव आकाश ने वर्ष 2016 में आकाश ने सक्रिय राजनीति में आने का फैसला किया और 3 राज्यों के विधानसभा चुनावों में पार्टी का सोशल मीडिया बखूबी संभाला। 2017 में जब बसपा यूपी विधानसभा चुनाव हार गयी तो आकाश पहली बार सामने आये थे। उसके बाद साल 2019 के लोकसभा चुनाव में पार्टी ने आकाश को स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल कर लिया। इसी दौरान बसपा का सपा से गठबंधन टॅट गया था, तभी आकाश को पार्टी का नेशनल कोऑर्डिनेटर बनाने का निर्णय लिया गया।

 

*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *

महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।

  Donate

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *