सड़को पर रैलियां करके भीड़ इकट्ठा करने वाली तकनीक अब पुरानी सी लगती है। हालांकि जनमत निर्माण का ये सबसे कारगर तरीका माना जाता है, लेकिन देश की एक बड़ी आबादी अब सोशल मीडिया पर शिफ्ट हो गयी है। इस आबादी के लिए उसका समाज, मुद्दे, उनके हित और सही गलत सब सोशल मीडिया पर डिसाइड होतें है। यह आबादी है युवाओं की जिन्हें साधना हर एक राजनीतिक पार्टी की प्राथमिकता है। इसलिए अब राजनीतिक पार्टियां भी सोशल मीडिया पर पैठ बना रहीं हैं और अब इस लिस्ट में बहुजन समाज पार्टी भी शामिल हो चुकी हैं। हालांकि हलचल इस बात को लेकर हैं कि ये कदम 2024 के लोकसभा चुनवों को देखते हुए उठाया गया है।
ज़मीन के बाद अब सोशल मीडिया पर आई BSP:
बहुजन समाज पार्टी को जमीनी स्तर पर लोगो से जुड़ने के लिए जाना जाता है। बीएसपी अध्यक्ष मायावती खुद सम्मेलनों में शामिल होकर ज़मीनी स्तर पर पार्टी की नींव को मजबूत करने का काम करती रहती हैं। लेकिन बीते एक दशक में जब सोशल मीडिया नया नया आया था और बीजेपी, समाजवादी पार्टी और कॉंग्रेस ने सोशल मीडिया को जनमाध्यम के तौर पर अपना लिया था तब बहुजन समाज पार्टी ने सोशल मीडिया से दूरी बनाए रखी थी। हालांकि अब बीएसपी भी इस बात को समझ रही है कि पार्टी के लिए जनमत का निर्माण करने में सोशल मीडिया अहम भूमिका निभाएगा। इसलिए सोशल मीडिया के अलग अलग प्लेटफार्म पर पार्टी की प्रोफाइल और पेजेस बनाए जा रहें हैं।
मायावती को ट्विटर पर आए 5 साल हुए:
सोशल मीडिया की खासियत और एहमियत को समझते हुए मायावती ने 2018 में अपना ट्विटर अकाउंट बनाया था। इसकी बाकायदा घोषणा की गई थी। वर्तमान में मायावती के ट्विटर अकाउंट पर 3 मिलियन से ज़्यादा फ़ॉलोअर्स हैं। इसके बाद पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्र और बीएसपी के नेशनल कॉर्डिनेटर आकाश आनंद के भी सोशल मीडिया अकाउंट्स बनवाए गए थे। शुरुआत में पार्टी के सभी सभाओं, मीटिंग्स और सम्मेलनों को सतीश चंद्र मिश्र के सोशल मीडया से लाइव किया जाता था। पार्टी के ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट सितंबर 2021 में बनाया गया था वहीं हाल ही में पार्टी का यूट्यूब चैनल भी लॉन्च किया गया था।
इंस्टाग्राम और फ़ेसबुक पर अब बीएसपी:
ट्विटर और यूट्यूब के बाद अब बहुजन समाज पार्टी के लिए इंस्टाग्राम अकाउंट और फेसबुक पेज भी बनाया गया है। इंस्टाग्राम पर bspindia_official के नाम से अकाउंट बनाया गया है। जानकारी ये है की बहुत जल्द इंस्टाग्राम और फ़ेसबुक पेज वेरिफाइड भी हो जाएंगे। बहरहाल, अब पार्टी से जुड़ी सभी जानकारी सोशल मीडिया के थ्रू जनता तक पहुंचाई जाएंगी। सभाएँ हो या सम्मेलनों या बीएसपी अध्यक्ष की कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस सभी इन सोशल मीडिया पर उप्लब्ध होगी। अब बहुजन समाज पार्टी सिर्फ ज़मीन पर ही नही बल्कि सोशल मीडिया पर भी लोगो से जुड़ेगी। कुछ मीडिया संस्थानों की माने तो ये कदम उत्तरप्रदेश के आगामी निकाय चुनावों को देखते हुए लिया गया है। वहीं इस कदम का सीधा लक्ष्य 2024 के लोकसभा चुनाव हैं।
*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *
महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।