राशन को लेकर भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि इनके लोग गांव-गांव अपना थैला लटकाकर जाते हैं और वहाँ की जनता से कहते हैं कि मोदीजी ने आपको दाल चावल और नमक दिया है, इसलिए आपको मोदीजी का नमक हलाल करना है, उनको वोट देना है! जबकि सच्चाई ये है कि ये नमक मोदीजी का नहीं जनता के टैक्स के पैसों का है, इसमें मोदी जी की कोई महरबानी नहीं है…
दीपशिखा इंद्रा की रिपोर्ट
BSP Supremo Mayawati Election Rally : बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन कुमारी मायावती ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पहले से अधिक मज़बूती के साथ जनाधार वापस पाने के लिए 14 अप्रैल से रैली की शुरुआत की। अब बीएसपी सुप्रीमो 14 से लेकर 23 अप्रैल तक लगातार रैली करेंगी। इस दौरान वह यूपी की उन 13 सीटों के लिए 10 रैलियां करेंगी, यहां प्रथम व दूसरे चरण में मतदान होना है। इस तरह बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने इसकी शुरुआत के लिए बाबा साहेब के जन्म महोत्सव का मौका चुना और 14 अप्रैल को बहनजी ने चुनावी अभियान की शुरुआत सहारनपुर और मुजफ्फरनगर से की। इस दौरान बसपा सुप्रीमो बहन कुमारी मायावती ने सपा, भाजपा, कांग्रेस पर जमकर हमला बोला।
बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि अगर बहुजन समाज पार्टी की सरकार केंद्र में मजबूती के साथ आती है तो वह पश्चिम उत्तर प्रदेश को अलग राज्य बनाने के लिए ठोस कदम उठाएंगी। उन्होंने आगे कहा, अगर स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव होते हैं और वोटिंग मशीनों के साथ छेड़छाड़ नहीं की जाती है तो भाजपा सत्ता में नहीं लौटेगी। साथ ही उन्होंने किसानों के मुद्दों को लेकर भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा ने जो वादे किए हैं, उनमें से एक चौथाई भी पूरे नहीं किए हैं। भाजपा ने सबसे ज्यादा समय पूंजीपतियों, कारोबारियों को फायदा पहुंचाने और उन्हें हर स्तर पर बचाने में बीताया है। भाजपा और दूसरी पार्टियां इन्हीं कारोबारियों के सहारे अपना संगठन चलाती हैं और चुनाव लड़ती हैं, जिसका खुलासा चुनावी बॉन्ड के आंकड़ों से हुआ है।
वहीं दूसरे दिन की चुनावी सभा यानी 15 तारीख को बीएसपी सुप्रीमो बहन कुमारी मायावती ने मुरादाबाद और पीलीभीत में दूसरी चुनावी जनसभा को संबोधित किया। यहां पीलीभीत के बीसलपुर में चीनी मिल के सामने मैदान में सोमवार को चुनावी सभा में भी बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने सपा, कांग्रेस और भाजपा पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने कहा कि यूपी में बसपा की सरकार के दौरान सभी के हितों का भी हर स्तर पर विशेष ध्यान रखा गया। साथ ही यह भी कहा कि कांग्रेस-बीजेपी की बातें हवा-हवाई हैं। भाजपा की सरकार में देश में गरीबी और बेरोजगारी बढ़ी है और भष्टाचार भी कम नहीं हुआ है।
उन्होंने देश की सुरक्षा को लेकर चिंता जताते हुए कहा कि भाजपा सरकार के समय में देश की सीमाएं भी पूरी तरह से सुरक्षित नहीं हैं। यह भी बड़ी चिंता की बात है। राशन को लेकर भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि इनके लोग गांव-गांव अपना थैला लटकाकर जाते हैं और वहाँ की जनता से कहते हैं कि मोदीजी ने आपको दाल चावल और नमक दिया है, इसलिए आपको मोदीजी का नमक हलाल करना है, उनको वोट देना है! जबकि सच्चाई ये है कि ये नमक मोदीजी का नहीं जनता के टैक्स के पैसों का है, इसमें मोदी जी की कोई महरबानी नहीं है।
जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने सपा के गठबंधन में टिकट बंटवारे पर सपा की दोगली मानसिकता को उजागर किया। कहा कि केवल बीएसपी ने ही भागीदारी के अनुसार टिकट वितरण में सभी को हिस्सेदारी दी है। जैसे पहले भी बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने बताया है कि बीएसपी की नीति संविधान समस्त होती हैं, बीएसपी हमेशा हर वर्ग के लोगों को बराबर मान सम्मान और हिस्सेदारी देती है। और बहनजी ने मान्यवर साहेब के नारे को दोहराया “जिसकी जितनी संख्या भारी, उसकी उतनी हिस्सेदारी”
बीएसपी ने ही हमेशा हिस्सेदारी के आधार पर हर वर्ग को टिकट दिया है। बीएसपी के टिकट वितरण से साफ पता चलता है कि बीएसपी हर वर्ग का ध्यान रखती है। और जिस तरह से बीएसपी ने टिकट को लेकर सीटों पर चुनावी समीकरण बिठाए हैं, उससे उत्तर प्रदेश का लोकसभा चुनाव काफी दिलचस्प होने वाला है और बीएसपी इस बार उत्तर प्रदेश में फिर से करिश्मा करने वाली है। बीएसपी सुप्रीमो आज मंगलवार 16 अप्रैल को बिजनौर और नगीना में चुनावी जनसभा करेंगी।
दूसरी ओर बीएसपी राष्ट्रीय राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर आकाश आंनद पहले से ही मैदान में चुनाव कैंपेन की शुरुआत कर चुके हैं, और उन्होंने अपनी पहली रैली नगीना में की थी। वहीं 2019 में बीएसपी ने नगीना सीट जीत थी। आकाश आनंद लगातार भाजपा से लगातार उसके गलत नीतियों पर सवाल उठा रहे हैं तथा विपक्षी दलों पर भी उनके रही सरकारों के दौरान अन्याय शोषण और शिक्षा स्वस्थ संबंधी हर मुद्दे पर लगातार हमला किया और उनके गलत नीतियों को जनता के बीच बताया।
जहां बीएसपी के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर आकाश के आने से उत्तर प्रदेश की हवा का रूख बदल रहा है, वहीं अभी बीएसपी सुप्रीमो बहनजी के कुल मिलाकर तीन दिवसीय दौरे ने पूरे उत्तर प्रदेश के राजनैतिक खेमों में हलचल मच दी है। जहाँ पहले मीडिया और सोशल मीडिया पर बताया और कहा जा रहा था कि बीएसपी कहाँ है या बीएसपी खत्म हो गई है।
बीएसपी के अस्तित्व पर सवाल खड़ा किया जा रहा था, वहीं मात्र तीन दिन के दौरे से बीएसपी ने पूरे सियासत को हिलाकर रखा दिया। आज हर मीडिया चैनल पर बीएसपी की केंद्र में चर्चा हो रही है। यहाँ अब मीडिया बीएसपी को-ओरिडेनेटर आकाश आनंद की परिपक्वता और उनके भाषा शैली आदि को लेकर तारीफ कर रहीं है वही साथ ही अब बीएसपी की रफ्तार को देखकर तारीफ करते नहीं थक रहीं है।
*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *
महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।