बसपा सुप्रीमो मायावती ने भाजपा को दिया करारा जवाब, कहा-पूर्व की सभी सरकारों की असफलता के लिए बसपा को दोषी ठहराना ठीक नहीं

Share News:

बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने रविवार को ट्वीट कर भाजपा को करारा जवाब दिया हैं उन्होंने कहा कि पूर्व की सभी सरकारों की असफलता के लिए बसपा को दोषी ठहराना ठीक नहीं। हमारी सरकार में किसान पूरी तरह संतुष्ट था। हमने किसानों का पूरा-पूरा ख्याल रखा।

उन्होंने ट्वीट कर कहा कि यूपी में बसपा की सरकार में नहीं बल्कि पूर्व की रही सरकारों के समय से ही प्रदेश में काफी चीनी मिलें बन्द चल रही थीं और उन्हीं में से कुछ चीनी मिलें हटाई गईं लेकिन इसे लेकर जबरदस्ती पूर्व की सरकारों की कमियां बसपा की सरकार पर थोपना ठीक नहीं।

आगे उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में बुंदेलखण्ड में यूरिया की कमी को लेकर जो वहां किसान सड़कों पर उतरे, उसे भी दूसरों पर थोपना उचित नहीं, बल्कि बसपा की सरकारों में किसानों का हर मामले में पूरा-पूरा ध्यान रखा गया था, जिसे किसान भूले नहीं हैं।

गौरतलब हैं कि चुनाव को लेकर भाजपा लगातार अपनी गलती का ठीकरा बसपा सरकार पर फोड़ रही हैं तो कभी अन्य पार्टियों पर लेकिन भाजपा सरकार की नीतियों को अब हर कोई भली भांति जान गया हैं हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्होंने कहा कि “समाजवादी पार्टी व बहुजन समाज पार्टी की सरकारों में प्रदेश की 21 चीनी मिलें बेचकर किसानों व नौजवानों के पेट पर लात मारा गया। आज कल्याण की बात करने वालों को जब शासन का मौका मिला था तब वे दंगा व लूट खसोट करवा रहे थे।” जिसका जवाब बसपा प्रमुख मायावती ने दिया कि भाजपा सरकार की असफलता के लिए बसपा को दोषी ठहराना ठीक नहीं हैं।

*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *

महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।

  Donate

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *