कलेक्टर के बंगले के बाहर धरने पर बैठे चंदला के विधायक, भेदभाव का लगाया आरोप

Share News:

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में BJP के एक विधायक ने एक आईएएस अधिकारी से अपनी जान को खतरा होने का आरोप लगाया है। चंदला के विधायक राजेश प्रजापति ने कहा है कि छतरपुर के कलेक्टर शीलेंद्र सिंह सुपारी देकर उनकी हत्या करवा सकते हैं या उन्हें झूठे केस-मुकदमों में फंसा सकते हैं। उन्होंने सीएम शिवराज सिंह से कलेक्टर को तत्काल हटाने का आग्रह भी किया है।

मध्यप्रदेश में चंदला के विधायक राजेश प्रजापति कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह के सरकारी निवास में गेट के बाहर धरने पर बैठ गए हैं. उनका आरोप है कि वे दलित हैं इसलिए उनकी उपेक्षा की जा रही है. उनका ये भी कहना है कि राज्य सरकार दलितों, आदिवासियों और किसानों की हितैषी है. ऐसे में अधिकारी सरकार की मंशा के खिलाफ व्यवहार करते हैं।

राजेश प्रजापति ने कहा कि अधिकारी क्षेत्र की समस्याओं को नहीं सुनना चाहते हैं जो कि गलत है। विधायक का आरोप है कि वो लोगों की समस्याओं को लेकर कलेक्टर से मिलने शाम चार बजे कलेक्ट्रेट पहुंचे, एक घंटे इंतजार के बाद कलेक्टर ने मुख्यमंत्री की वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के बाद मिलने की बात कही, लेकिन वे वीसी के बाद सीधे बंगले निकल गए.राजेश प्रजापति ने एक दिन पहले ही कलेक्टर पर भेदभाव करने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि दलित होने के चलते कलेक्टर उनसे नहीं मिलते साथ ही उनका कहना हैं की बाद उनकी जान पर भी खतरा हैं मंगलवार को इसके खिलाफ वे कलेक्टर के बंगले पर ही धरना पर बैठ गए थे। करीब तीन घंटे बाद उन्होंने अपना धरना खत्म किया था।

इस मामले की शुरुआत मंगलवार को हुई जब राजेश प्रजापति अपने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर कलेक्टर से मिलने के लिए आए थे। कलेक्टर ने न तो उन्हें समय दिया और न ही उनसे मुलाकात की उनका कहना हैं उनके दलित होने पर यह किया गया कलेक्टर शीलेंद्र सिंह अपने इसी तरह के रवैये के लिए पहले भी विवादों में रहे हैं। एक बार फिर बीजेपी विधायक राजेश प्रजापति ने गंभीर आरोप लगाए हैं।

*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *

महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।

  Donate

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *