BSP सुप्रीमो मायावती का एलान, कर्नाटक में अकेले दम पर लड़ेंगे चुनाव

Share News:

साल 2023 में एक बार फिर विधानसभा चुनावों को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां चर्चाओं में हैं। हाल ही में बीएसपी सुप्रीमों मयावती भी 2023 में होने वाले कर्नाटक विधानसभा चुनाव की लड़ाई में शामिल होने की घोषणा की है। कर्नाटक विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए बीएसपी पूरी तरह से चुनावी मैदान में उतरने के लिए तैयार है।

बसपा नेता मायावती ने साल 2023 में होने वाले कर्नाटक विधानसभा चुनाव की लड़ाई अपने दम पर अकेले लड़ने का विचार किया है, जिसकी घोषणा स्वयं बीएसपी पार्टी सुप्रीमों मायावती ने अपने ट्वीटर अकाउंट से की है। मायावती एक सशक्त नेता है, वह जब- जब चुनाव लड़ने के लिए मैदान में आती हैं तो विपक्षी पार्टियों को धूल चटा देती हैं। वहीं एक बार फिर मायावती चुनावी मैदान में उतरने के लिए जो़रो से तैयारियां कर रहीं हैं।

यह भी पढ़े: दिल्ली: प्रतिबंध के 10 साल बाद भी हाथ से मैला उठाने पर मजबूर है दलित

विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बीएसपी के सभी नेता एक्टिव नज़र आ रहें हैं। साथ ही चुनावी नीतियों पर विचार विमर्श करने के लिए मयावती ने कर्नाटक राज्य के पदाधिकारियों के साथ बैठक भी की है, जिसमें विधानसभा चुनावों में बहुमत से अपनी सरकार बनाने की तैयारियों को लेकर चर्चा हुई है।

बसपा साल 2023 में होने वाले कर्नाटक विधानसभा चुनाव की लड़ाई लड़ने के लिए तो पूरी तरह तैयार नज़र आ रही है, लेकिन सवाल यह उठ रहा है कि क्या इस बार कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बसपा अकेले विधानसभा चुनाव लड़के अपनी सरकार बना पाएगी…? क्या साल 2023 के मई में होने वाले कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी को टक्कर दे पाएंगी?

आइए जानते हैं क्या रहा था बीएसपी के पिछले विधानसभा चुनाव के नतीजों का हाल- पिछले चुनावों की बात करें, तो बीएसपी पार्टी ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव में राज्य में केवल एक सीट पर जीत हासिल की थी। वहीं, साल 2018 कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बीएसपी ने चौथे नंबर की पार्टी बनाकर इतिहास रच दिया था। साल 2018 में बीएसपी ने 71792 वोट  प्राप्त कर जीत हासिल की थी। वहीं, कांग्रेस को 52338 और बीजेपी को 39690 वोट मिले थे। बीएसपी को 2018 में कुल मिलाकर राज्य में 0.3 फीसदी वोट मिले थे।

बता दें कि, 2023 में होने वाले कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर स्वयं बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर कहा- “कर्नाटक राज्य में विधानसभा के लिए शीघ्र ही होने वाले आमचुनाव में बीएसपी अकेले ही अपने बलबूते पर चुनाव लड़ेगी, जिसकी तैयारी के संम्बंध में राज्य के वरिष्ठ व जिम्मेदार लोगों के साथ दिल्ली में आज हुई अहम बैठक में लगभग 60 प्रतिशत उम्मीदवारों के नामों को अन्तिम रुप दे दिया गया।”

यह भी पढ़े: दलित विरोधी कानून में बदलाव को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा-भारतीय दलित पैंथर अध्यक्ष

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कर्नाटक विधानसभा चुनाव 10 मई को होगा और मतगणना 13 मई को होगी

 

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

error: Content is protected !!