भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आज़ाद ने सरकार को SSC GD-2018 भर्ती के लिए जमकर लताड़ा हैं उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि, सरकार SSC GD-2018 में मेडिकल फिट अभ्यर्थियों की पीड़ा नहीं सुन रही है। वे अपनी नियुक्ति मांग रहे हैं, कोई भीख नहीं। सनद रहे कि छात्रों पर लाठी बरसाकर किसी की भी सत्ता बरकरार नहीं रहती। हम छात्रों के साथ हैं। उनके ट्वीट से कयास लगाए जा रहे हैं कि वो 7 दिसंबर को दिल्ली कूच करेंगे और प्रदर्शन करेंगे।
सरकार SSC GD-2018 में मेडिकल फिट अभ्यर्थियों की पीड़ा नहीं सुन रही है। वे अपनी नियुक्ति मांग रहे हैं, कोई भीख नहीं। सनद रहे कि छात्रों पर लाठी बरसाकर किसी की भी सत्ता बरकरार नहीं रहती। हम छात्रों के साथ हैं। #Sscgd18_7DecDelhiChalo
— Chandra Shekhar Aazad (@BhimArmyChief) November 30, 2021
कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की वर्ष 2018 की जीडी भर्ती में नियुक्ति की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने पहले भी जंतर-मंतर पर विरोध दर्ज कराया। बता के प्रदर्शन के लिए देश के अलग-अलग प्रांतों से प्रदर्शनकारी पहुंचे थे।प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों का आरोप था की एसएससी जीडी 2018 भर्ती में 60210 पदों में लगभग 45 अभ्यर्थियों ने नियुक्ति नहीं ली है। उनकी मांग थी कि मेडिकल फिट युवाओं को तत्काल प्रभाव से नियुक्ति दी जाएं। तीन साल की लंबी प्रक्रिया के चलते 75 फीसदी युवाओं की उम्र अधिक हो गई है। आखिर उसके लिए जिम्मेदार कौन है। अभ्यर्थियों ने नियुक्ति की मांग को लेकर नारेबाजी की और भविष्य में बड़े आंदोलन की चेतवानी दी।
पिछले तीन साल से जीडी की भर्ती प्रक्रिया रूकी हुई है. इससे पहले जब जुलाई महीने में विरोध दर्ज कराया था तो गृह मंत्रालय के अधिकारियों से इस संबंध में मिलाने का आश्वासन दिया गया था. लेकिन अभी तक इसको लेकर कोई कदम नहीं उठाया गया है. वहीं, जब अभ्यर्थी मंगलवार को विरोध दर्ज कराने गए तो पुलिस कर्मियों ने हिरासत में ले लिया.
*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *
महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।