दलित समाज के लोग पीड़ित परिवार के साथ एकजुट होकर न्याय की मांग करने के लिए डीएसपी के पास गये, पिता का कहना है कि यदि मेरी बेटी नहीं मिली और पुलिस प्रशासन द्वारा न्याय नहीं मिला तो में आत्महत्या कर लूंगा …
RAJASTHAN NEWS : राजस्थान के अलवर जिले से 17 साल की दलित नाबालिग लड़की के अपहरण, धर्म परिवर्तन और निकाह का मामला सामने आया है। लड़की के पिता का आरोप है कि युवक ने दलित नाबालिग लड़की का अपहरण कर लिया और लड़की का धर्म परिवर्तन कराकर निकाह करने का मामला सामने आया है। आखिर क्या है पूरा मामला जानते हैं।
यह भी पढ़ें :संदेशखाली में ED अधिकारियों पर हमले के मामले में बशीरहाट SP को CBI ने थमाया नोटिस,शाहजहां शेख से जुड़ा है मामला
क्या है पूरा मामला
पूरा मामला राजस्थान अलवर का है जहां पर बगड तिराया थाना इलाके में एक 17 साल की नाबालिग लड़की का अपहरण किया गया। परिजनों का आरोप है कि उसका धर्म परिवर्तन करवाकर निकाह करने का मामला दर्ज करवाया गया है। इस मामले में पीड़ित के परिजनों ने नाबालिग लड़की के साथ शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाया है। जानकारी के मुताबिक दलित नाबालिग लड़की के पिता ने अपने बयान में बताया कि 13 अप्रैल शनिवार के दिन उनकी बेटी बड़ौदामेव बाजार में पाजेब ठीक करवाने कुछ नगदी लेकर गई थी। लेकिन देर शाम तक जब उनकी बेटी घर नहीं पहुंची तो उन्होंने अपनी बेटी को ढूंढना शुरु कर दिया, लेकिन तलाशी करने के बाद भी उन्हें अपनी बेटी का पता नहीं चला। बाद में पीड़िता के परिवार वालों को पता लगा कि उनकी जान-पहचान का साबिर नाम के युवक ने उनकी बेटी का अपहरण कर लिया।
यह भी पढ़ें :संविधान निर्माता बाबा साहेब के राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदानों को छुपाने की वजह जान रह जायेंगे दंग
आरोपी के पिता ने क्या कहा ?
जब इस मामले की शिकायत लेकर पीड़िता के परिजन आरोपी के पिता के पास गये तो साबिर के पिता ने कहा कि उनके बेटे ने लड़की से निकाह कर लिया है और धर्म परिवर्तन भी करा दिया अब वह उसकी पत्नी है इसलिए वह उसके साथ शारीरिक संबंध बना रहा है।
यह भी पढ़ें :आंध्रप्रदेश में परिवार की विरासत कायम रखने के लिए YSRC और TDP नेताओं के बच्चे उतरे चुनावी रण में
पीड़िता के पिता ने कहा आत्महत्या कर लूंगा :
इस घटना का जांच की जिम्मेदारी डीएसपी ओमप्रकाश बिश्नोई को दी गई है। मंगलवार 16 अप्रैल के दिन दलित समाज के लोग पीड़ित परिवार के साथ एकजुट होकर न्याय की मांग करने के लिए डीएसपी ओमप्रकाश बिश्नोई के पास गये। इस मामले में डीएसपी ओमप्रकाश बिश्नोई ने परिजन को अश्वासन दिया कि दो दिन अभी चुनाव है इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा। हम पीड़ित परिवार को न्याय ज़रुर दिलवा देंगे। वहीं दूसरी ओर पिता का कहना है कि यदि मेरी बेटी नहीं मिली और पुलिस प्रशासन द्वारा न्याय नहीं मिला तो में आत्महत्या कर लूंगा ।
यह भी पढ़ें :आंध्रप्रदेश में परिवार की विरासत कायम रखने के लिए YSRC और TDP नेताओं के बच्चे उतरे चुनावी रण में
डीएसपी का बयान :
डीएसपी ओमप्रकाश बिश्नोई ने बताया कि बगड तिराया थाना अंतर्गत एक नाबालिग के पिता ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी बेटी बाजार गई थी तो एक युवक उसका अपहरण कर ले गया। उसके साथ संबंध बनाया। इस संदर्भ में पुलिस ने अपहरण दुष्कर्म में पोक्सो एक्ट औरपीड़िता के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने 363, 366A, 376(2)N , SC -ST एक्ट और पॉक्सो एक्ट में दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें :MP में बीमार पत्नी को 10 किलोमीटर कंधे पर लादकर अस्पताल पहुंचा आदिवासी शख्स, वीडियो वायरल
भाजपा के रामगढ़ मंडल के महामंत्री दिनेश गौतम का बयान :
आज तक की रिपोर्ट के अनुसार भाजपा के रामगढ़ मंडल के महामंत्री दिनेश गौतम ने आरोप लगाया कि यह लव जिहाद का मामला है। पुलिस को आरोपी को गिरफ्तार कर लेना चाहिए अन्यथा दलित समाज आंदोलन करेगा।
*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *
महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।