ओवैसी की AIMIM भी यूपी चुनाव के मैदान में, 9 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की

asaduddin owaisi
Share News:

यूपी चुनावी के लिए सारे राजनैतिक दल चुनावी बिसात बिछाने में लगे हुए है। जहा मुख्य दलों ने प्रथम चरण के लिए अपने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है वही ओवैसी की AIMIM ने भी यूपी चुनावी के लिए अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है।
AIMIM की इस पहली सूची में 9 उम्मीदवारों के नामो की घोषणा की गयी है।

AIMIM की इस सूची में हापुड़ जिले की दो, मेरठ की तीन, सहारनपुर की दो,और गाजियाबाद व बरेली जिले की एक-एक सीट पर उम्मीदवारों की घोषणा की गयी है।

इससे पहले कल सत्ताधारी भाजपा ने पहले व दूसरे चरण के लिए 107 उम्मीदवारों का ऐलान किया था जबकि बसपा ने मायावती के जन्मदिन के मौके पर 53 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी। वही सपा-आरएलडी गठबंधन अभी 29 सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर चूका है।
कांग्रेस तीन दिन पहले ही अपने 125 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर चुकी है।

AIMIM कौन कहा से उम्मीदवार –

डॉ महताब – लोनी ( गाजियाबाद )

फारुख चौधरी – ग्रह मुक्तेश्वर ( हापुड़ )

हाजी आरिफ – धौलाना ( हापुड़ )

रफत खान – सिवाल खास ( मेरठ )

ज़ीशान आलम – सरधना ( मेरठ )

तस्लीम अहमद – किठौर (मेरठ)

अमजद अली- बेहट ( सहारनपुर )

शाहीन रजा खान – बरेली-124 ( बरेली )

मरगूब हसन – सहारनपुर देहात ( सहारनपुर )

 

*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *

महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।

  Donate

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *