भोपाल के कमला नेहरू अस्‍पताल में लगी आग, चार बच्चों की हुई मौत

Share News:

भोपाल के कमला नेहरू अस्‍पताल के बच्चा वार्ड में बीते सोमवार को भीषण आग लग गई जिससे इस घटना में अस्पताल में भर्ती चार बच्चों की मौत हो गई. राज्य के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि शार्ट सर्किट के कारण विशेष नवजात देखभाल इकाई (SNCU) वार्ड में आग की सूचना मिलते ही हम अन्य लोगों के साथ मौके पर पहुंचे.

वार्ड के अंदर अंधेरा था. हमने बच्चों को बगल के वार्ड में शिफ्ट कर दिया है. चार बच्चों की मौत हुई है.कमला नेहरू की बिल्डिंग में चल रहे हमीदिया अस्पताल के पीडियाट्रिक वार्ड में सोमवार को आग की घटना में 4 नवजात की मौत हो गई। आग को बुझाने और बच्चों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट करने के दौरान पुलिस किसी को भी बिल्डिंग में प्रवेश नहीं करने दे रही थी। इस दौरान अस्पताल के बाहर भावुक नजारा था। यहां पर परिजन पुलिस से बच्चों के पास जाने देने की मिन्नते करते रहे। सभी एक ही बात कह रहे थे हमारे बच्चों को एक बार हमें दिखा दो। वह ठीक तो है।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा, दुनिया से बच्चों का असमय जाना असहनीय दर्द है। मैं ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति की प्रार्थना करता हूं। बच्चों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। मैं घटना में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। भोपाल के कमला नेहरू अस्पताल के एक चिल्ड्रन वार्ड में सोमवार देर रात आग लग गई। आग लगते ही वहां पर अफरा-तफरी मच गई है। आग की सूचना मिलते ही अस्पताल प्रशासन के लोग और फायर बिग्रेड के कर्मी तुरंत पहुंचे और राहत व बचाव कार्य शुरू किया।


एक अधिकारी ने बताया कि आग अस्पताल की तीसरी मंजिल के एक वार्ड में लगी, जिसमें आईसीयू है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीड़ितों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है.फतेहगढ़ दमकल थाना प्रभारी जुबेर खान ने बताया कि रात करीब नौ बजे आग लगी और आग बुझाने के लिए दमकल की आठ से दस गाड़ियां मौके पर पहुंचीं.मुख्यमंत्री ने आग लगने की घटना अत्यंत दुखद बताया है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि ‘प्रशासन की टीम और बचाव कर्मी मौके पर हैं. घटना पर मेरी निरंतर नजर है. संबंधित अधिकारी निरंतर मेरे संपर्क में हैं. आपदा प्रबंधन के सारे उपाय किए जा रहे हैं. अस्पताल प्रबंधन को बच्चों की समुचित देखभाल के निर्देश दिए गए हैं. वार्ड में बचाव कार्य तेजी से जारी है.’
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, “घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं. जांच अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस) स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा मोहम्मद सुलेमान द्वारा की जाएगी.” पूर्व मुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता कमलनाथ ने घटना को “बेहद दर्दनाक” करार देते हुए घटना की उच्च स्तरीय जांच और इसके लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की.

*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *

महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।

  Donate

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *