सोमवार को उत्तरप्रदेश के गाजीपुर में आज़ाद समाज पार्टी ने अपनी विभिन्न मांगो को लेकर जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। इस दौरान जमकर नारेबाज़ी भी हुई। आज़ाद समाज पार्टी ने राष्ट्रपति को संबोधित अपना ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा। ASP ने अपने इस प्रदर्शन के दौरान अनुसूचित जाति जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं धार्मिक अल्पसंख्यक समाज के सशक्तिकरण की मांग उठाई। इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में भीम आर्मी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
आरक्षण को लेकर कई रिपोर्ट बनी लेकिन लागू नहीं हुई:
काका कालेकर आयोग की रिपोर्ट बीपी मंडल का ज़िक्र करते हुए उन्होंने कहा कि बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने अन्य पिछड़े वर्ग के उत्थान के लिए संविधान में स्पष्ट प्रावधान किए थे। 1953 में इसी के आधार पर काका कालेकर आयोग जिसने अपनी रिपोर्ट 1955 में सौंपी। इसके अलावा 1978 में बीपी मंडल की अध्यक्षता में पिछड़े वर्ग की पहचान के लिए नए आयोग का गठन हुआ। इस आयोग ने भी अपनी रिपोर्ट सौंपी लेकिन आज तक दोनों में से किसी भी रिपोर्ट की सिफारिशों को लागू नहीं किया गया।
आधा अधूरा OBC आरक्षण:
प्रदर्शन के दौरान आज़ाद समाज पार्टी ने आगे कहा, आज तक OBC आरक्षण को आधे अधूरे ढंग से लागू किया गया है। यही कारण है कि सरकारी नौकरियों और शिक्षण संस्थानों में अति पिछड़ी जातियों की भागीदारी ना के समान है। इस मौके पर ASP के जोनल प्रभारी विनय सागर प्रदेश व्यापी आंदोलन की बात कही। उन्होंने कहा, “कि अति पिछड़े, अल्पसंख्यक, दलित और आदिवासी, गरीब और कमजोरों के साथ अन्याय नहीं होने देंगे। जरूरत पड़ी तो इसके लिए प्रदेश व्यापी आंदोलन चलाया जाएगा।“
*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *
महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।