ट्विटर के टॉप ट्रेंड में आज़ाद समाज पार्टी ट्रेंड कर रहा हैं, गुरुवार सुबह से चंद्र शेखर आज़ाद की पार्टी के समर्थन मे ट्विटर पर हज़ारो लोगों ट्वीट कर चुके हैं, भीम आर्मी भारत एकता मिशन पार्टी ने चंद्रशेखर आज़ाद के एक ट्वीट को रीट्वीट किया जिसमे लिखा था कि “नफरत नही अधिकार चाहिये।शिक्षा और रोजगार चाहिये।” और उसे #आजाद_समाज_पार्टी के हैशटैग के साथ ट्रेंड करवाया गया।जिसके बाद कई हजार लोग इस मुहीम से जुड़े है।
नफरत नही अधिकार चाहिये।
शिक्षा और रोजगार चाहिये।।
#आजाद_समाज_पार्टी— Chandra Shekhar Aazad (@BhimArmyChief) January 12, 2022
गौरतलब हैं कि यूपी की कुल आबादी में से 20.5 प्रतिशत हिस्सा दलितों का है। बिजनौर, बुलंदशहर, सहारनपुर जैसे कुछ जिलों में तो दलित समुदाय, आबादी के 25 प्रतिशत से भी अधिक हैं। इन जिलों में भीम आर्मी का काफी प्रभाव है। हालांकि अब आजाद समाज पार्टी पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी अपना विस्तार कर रही है।
अंबेडकरवादी सचिन ने लिखा कि “हम यहां सत्ता के लिए नहीं बल्कि ‘सत्ता में बहुजन की भागीदारी’ के लिए हैं। हम यहां मान्यवर कांशीराम के सपने को पूरा करने के लिए हैं।”
Azad Samaj Party – We are not here for power but for ' Bahujan's participation in power '. We are here to complete the dream of Manyawar Kansiram.#आजाद_समाज_पार्टी #आजाद_समाज_पार्टी
— Sachin Bishtiyan (@SachinBishtiyan) January 12, 2022
अंबेडकरवादी सचिन ने लिखा कि “सारी पार्टी देख ली अब की बार केतली #आजादसमाजपार्टी #आजादसमाजपार्टी
सारी पार्टी देख ली
अब की बार केतली #आजाद_समाज_पार्टी #आजाद_समाज_पार्टी— Sachin Bishtiyan (@SachinBishtiyan) January 12, 2022
आज़ाद समाज पार्टी की महिला नेता वंदना सोनकर ने I Support This #Hashtag के साथ ट्वीट किया
https://twitter.com/Vndnason/status/1481262581050265600?s=20
बिहार के आज़ाद समाज पार्टी के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया कि “को लाना है। #आजादसमाजपार्टी #आजादसमाजपार्टी “
बहूजनो ने ठाना है।
आसपा को लाना है।#आजाद_समाज_पार्टी#आजाद_समाज_पार्टी— Aazad Samaj Party – Bihar (@ASP4Bihar_) January 12, 2022
एक्टिविस्ट सुनीता कुमारी ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया कि बहुजन समाज पर हो रहे अन्याय अत्याचार के खिलाफ लड़ाई @Bhimarmy_BEM व @ASP4UP आजाद समाज पार्टी लड़ रही है तो वोट भी “#आजादसमाजपार्टी (कांशीराम) Flag of Honduras को दें, तभी हम मजबूती से लड़ पाएंगे #आज़ादसमाजपार्टी ”
बहुजन समाज पर हो रहे अन्याय अत्याचार के खिलाफ लड़ाई @Bhimarmy_BEM व @ASP4UP आजाद समाज पार्टी लड़ रही है तो वोट भी #आजाद_समाज_पार्टी (कांशीराम) 🇭🇳 को दें, तभी हम मजबूती से लड़ पाएंगे #आज़ाद_समाज_पार्टी
— 𝕁𝕒𝕘𝕞𝕠𝕙𝕒𝕟 𝔹𝕒𝕚𝕣𝕨𝕒 ᥫ (@JMBairwa) January 12, 2022
भीम आर्मी के सपने और उम्मीदें दोनों बड़े हैं। पर अगर जमीनी स्तर पर देखा जाए तो मजबूत संगठन और चुनाव लडऩे के लिए धन बड़ी चुनौती है। फिर भी आसपा दलितों हितों की रक्षा, दलित समुदाय के बच्चों को मुफ्त शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य और महिला मुद्दों को लेकर अपनी पहचान बना रहा है।
*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *
महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।