उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा की अध्यक्ष मायावती की मां के निधन पर उनके लखनऊ स्थित आवास जाकर अपनी संवेदना व्यक्त की है। बसपा सुप्रीमो मायावती की मां के निधन पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने शोक व्यक्त किया है।
गौरतलब है कि बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती की मां रामरती देवी का बीते 13 नवंबर को निधन हो गया था। उस समय प्रियंका गाँधी भी उनसे मिलने पहुंची थी साथ ही अन्य कई बड़ी हस्तियों ने शोक व्यक्त किया था.अब उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मायावती के घर पहुंच कर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की है। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मॉल एवेन्यू में बसपा प्रमुख मायावती के घर पर पहुंचकर उनकी मां के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
https://twitter.com/DS_AmbedkarG/status/1461247653430259720?s=20
बसपा नेता सतीश चंद्र मिश्रा ने स्वदेशी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कू (Koo) के जरिए इसकी जानकारी दी है। साथ ही, उन्होंने दो तस्वीरें भी शेयर की है जिसमें दोनों दिग्गज राजनेताओं को एक-दूसरे के साथ बातचीत करते हुए देखा जा सकता है। फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा- “पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा अध्यक्ष आदरणीय बहन सुश्री मायावती जी की पूज्य माता जी के निधन पर उनके लखनऊ स्थित आवास पर आज उत्तर प्रदेश की महामहिम राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल जी ने भेंटकर अपनी संवेदना व्यक्त की। ”