दलित लड़के ने गुरुवार 5 अप्रैल को आत्महत्या कर ली। पूछताछ में यह भी पता चला कि पहले भी लड़का अक्सर कहता था कि वह आत्महत्या करके मर जायेगा।
TELANGANA NEWS : तेलंगाना से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल तेलंगाना में एक 15 साल के दलित लड़के ने हॉस्टल में खुदखुशी कर ली। ऐसा भी कहा जा रहा है कि पहले भी दलित लड़का अक्सर कहता था कि वह आत्महत्या करके मर जायेगा। आखिर क्या है पूरा मामला जानते हैं।
यह भी पढ़ें :बनारस में सीवरेज सफाई के दौरान जहरीली गैस के रिसाव से दलित सफाईकर्मी की मौत, परिजनों ने लगाये गंभीर आरोप
दलित छात्र ने की आत्महत्या :
पूरा मामला तेलंगाना हैदराबाद का है। जानकारी के मुताबिक राचकोंडा कमिश्नरी के आदिबटला पुलिस स्टेशन के अंतर्गत नादरगुल गांव में स्थित तेलंगाना सामाजिक कल्याण आवासीय विद्यालय की कंदुकुर शाखा में दलित लड़का कक्षा 9 में पढ़ने वाले एक 15 साल का छात्र था। गुरुवार 5 अप्रैल की सुबह दलित छात्र ने आत्महत्या कर ली।
यह भी पढ़ें :सुलतानपुर में शादी का झांसा देकर दलित युवती से दुष्कर्म का आरोप, आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर
पिता गुर्दे की बीमारी से पीड़ित :
पुलिस ने इस मामले में बताया कि लड़के के पिता गुर्दे की बीमारी के कारण बिस्तर पर थे और अपने पिता को देखने के लिए, लड़का कुछ दिन पहले हॉस्टल में बिना अनुमति लिए घर चला गया। जब छात्र वापस आ गया तो बुधवार को हॉस्टल स्टाफ ने लड़के को फिर से ऐसा न दोहराने की सलाह दी।
यह भी पढ़ें :MP के झमुला गांव में दलितों के साथ भारी अन्याय, दलित बच्चों के बाल तक नहीं काटते नाई
थाना प्रभारी का बयान :
आदिबाटला के थाना प्रभारी (एसएचओ) एस. राघवेंद्र रेड्डी ने बताया कि दलित लड़के ने गुरुवार 5 अप्रैल को आत्महत्या कर ली। पूछताछ में यह भी पता चला कि पहले भी लड़का अक्सर कहता था कि वह आत्महत्या करके मर जायेगा।
*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *
महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।