उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में बेसिक शिक्षा विभाग के अभ्यर्थी 69000 शिक्षक भर्ती आरक्षण घोटाले के खिलाफ SCERT पर पिछले कुछ दिनों से धरने पर बैठे है। बीते दिन 19 जुलाई को धरने पर बैठे अभ्यर्थी पर पुलिस द्वारा लाठी चार्ज किया गया, जिसमे कई अभ्यर्थी गंभीर रूप से घायल हो गए। घलाय अभ्यर्थियों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल लेजाया गया था और अब हाल ही में इससे परेशान होकर एक अभ्यर्थी ने गोमती नदी (लखनऊ) में छलांग लगा दी।
इस घटना पर भीम आर्मी चीफ और आजाद समाज पार्टी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने ट्वीट करके अपना आक्रोश प्रकट किया है। चंद्रशेखर ने योगी सरकार को चेतावनी देते हुए, तानाशाही सरकार बताया है। चंद्रशेखर ने अपने ट्वीट में लिखा “यूपी लखनऊ में 69000 शिक्षक भर्ती आरक्षण घोटाले के खिलाफ हक़ की मांग कर रहे पीड़ित छात्रों पर सरकार ने कल लाठीचार्ज करवाया। सरकार याद रखे ये तानाशाही महंगी पड़ेगी। 21 जुलाई को हम लखनऊ में पीड़ित छात्रों से मुलाकात करेंगे और आगे आंदोलन की दिशा तय करेंगे। हम छात्रों के साथ हैं।”
चंद्रशेखर ने छात्रों को आश्वासन दिया है कि भीम आर्मी उनके साथ है और साथ ही उनसे अपील की है कि वो कोई गलत कदम न उठाए। चंद्रशेखर ने लिखा “69 हजार शिक्षक भर्ती में हुए आरक्षण घोटाले से आहत होकर एक अभ्यर्थी ने आज गोमती नदी, लखनऊ में छलांग लगा ली है। सरकार छात्रों को मौत के मुंह में धकेल रही है। छात्रों से अपील है कि आप कुछ गलत कदम न उठाएं। हम आपके साथ हैं।”
यूपी लखनऊ में 69000 शिक्षक भर्ती आरक्षण घोटाले के खिलाफ हक़ की मांग कर रहे पीड़ित छात्रों पर सरकार ने कल लाठीचार्ज करवाया। सरकार याद रखे ये तानाशाही महंगी पड़ेगी। 21 जुलाई को हम लखनऊ में पीड़ित छात्रों से मुलाकात करेंगे और आगे आंदोलन की दिशा तय करेंगे। हम छात्रों के साथ हैं।
— Chandra Shekhar Aazad (@BhimArmyChief) July 20, 2021
बता दें कि बेसिक शिक्षा विभाग के अभ्यर्थियों ने 69000 शिक्षक भर्ती घोटाले को लेकर मुख्यमंत्री निवास के पास आंदोलन किया था। जिसके बाद अपने हक के लिए लड़ रहे अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठी चार्ज किया।
*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *
महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।