आजमगढ़ हत्याकांड पर बोले भीम आर्मी चीफ चंद्र शेखर आज़ाद “अंधेर नगरी चौपट राजा”को प्रतिदिन चरितार्थ करती योगी सरकार”

Share News:

प्रयागराज के बाद अब उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में लेखपाल और उसकी पत्नी की डबल मर्डर को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती के बाद भीम आर्मी चीफ चंद्र शेखर आज़ाद ने भी भजपा सरकार को घेरा हैं “अंधेर नगरी चौपट राजा”को प्रतिदिन चरितार्थ करती योगी सरकार।
आजमगढ़ में एक दलित लेखपाल और उनकी पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी गई। प्रयागराज के बाद हफ्ते भर में यह दूसरी वीभत्स घटना है।
सीएम झूठी कानून व्यवस्था का दंभ भरते है जबकि सच यह है कि दलितों के लिए यूपी कब्रगाह बन चुका है।

बता दे कि इस घटना के बाद से पुरे इलाके में हड़कंप मच गया है।बताया जका रहा हैं कि घटना रविवार रात हुई थी जिसमे दोनों पर ही धारधार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया गया हैं। जानकारी के अनुसार, तरवां थाना क्षेत्र के तीथऊपुर गांव निवासी राम नगीना(55) पुत्र स्व. लालता चकबंदी विभाग में बतौर लेखपाल तैनात था। रविवार की रात वह घर पर सो रहा था। उसकी पत्नी नगीना देवी(52) भी साथ में सो रही थी।देर रात अज्ञात बदमाश घर में घुस आए और दंपती की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दिया। सुबह परिजनों व ग्रामीणों को घटना की जानकारी हुई। गौरतलब हैं कि उत्तर प्रदेश में एक ही हफ्ते में यह हत्याकांड की दूसरी घटना हैं जिसमे ऐसी निर्मम हत्या हैं.

घटना की जानकारी मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया और आनन-फानन कई थानों की पुलिस के साथ ही पुलिस विभाग के आलाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेजने की तैयारी में पुलिस जुटी हुई है।दोहरे हत्याकांड से गांव में हलचल की स्थिति मची हुई है। सूचना मिलने पर एसपी अनुराग आर्य फोर्स और डाग स्क्वाड के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गये। अभी तक घटना के कारण की जानकारी नहीं हो सकी है। सूचना मिलने पर एसपी अनुराग आर्य फोर्स और डाग स्क्वाड के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गये। अभी तक घटना के कारण की जानकारी नहीं हो सकी है।

*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *

महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।

  Donate

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *