सपा के किस दलित नेता के DNA वाले बयान पर मायावती ने जमकर सुना दिया ?  

Share News:

“अगर कहोगे कि मुसलमान में बाबर का DNA है तो तुम में किसका DNA है? जरा यह भी बता दो।” इस दौरान रामजी लाल सुमन ने करणी सेना पर भी हमला बोला है। उन्होंने कहा कि हमने तीन सेनाएं सुनी थीं- वायु सेना, थल सेना और नौ सेना। हमारे बीच अब यह नई सेना पैदा हो गई है।”

 

समाजवादी पार्टी के दलित नेता रामजी लालजी सुमन के राणा सांगा वाले बयान पर अभी विवाद थमा भी नहीं था की उन्होंने फिर एक बार ऐसा बयान दे दिया की समाजवादी पार्टी पर दलित नेताओं को उकसाने और उनसे अनरगल बयानबाजी करवाने के आरोप लगने लगे हैं। ये आरोप किसी और ने नहीं बल्कि खुद बसपा सुप्रीमो मायावती न लगाए हैं। बता दें कि मायावती दलित समाज से आने वाली सबसे बड़ी नेता कहलाई जाती हैं वहीं उन्होंने उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्यों की  कमान 4 बार संभाली हैं। अब बसपा सुप्रीमो मायावती ने सोशल मीडिया पर समाजवादी पार्टी और उसके मुखिया अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा है।

सपा करती है छोटी राजनीति:

बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने ट्वीट में लिखा, “विदित है कि अन्य पार्टियों की तरह आए दिन सपा द्वारा भी पार्टी के ख़ासकर दलित लोगों को आगे करके तनाव व हिंसा का माहौल पैदा करने वाले आ रहे इनके अति विवादित बयानबाजी, आरोप-प्रत्यारोप व कार्यक्रम आदि का जो दौर चल रहा है यह इनकी घोर संकीर्ण स्वार्थ की राजनीति ही प्रतीत होती है।“

यह भी पढ़ें :  “हमारी गली से दलित की बारात नहीं निकलेगी!” कहकर ठाकुरों ने दलित दूल्हे को घोड़ी से उतारा जमकर पीटा…

स्वार्थ के लिए किसी भी हद तक जाएगी SP :

एक के बाद एक तीन ट्वीट कर मायावती ने कहा, “क्योंकि सपा भी दलितों के वोटों के स्वार्थ की खातिर यहाँ किसी भी हद तक जा सकती है। अतः दलितों के साथ-साथ अन्य पिछड़ों व मुस्लिम समाज आदि को भी इनके किसी भी उग्र बहकावे में नहीं आकर इन्हें इस पार्टी के भी राजनीतिक हथकण्डों का शिकार होने से ज़रूर बचना चाहिए।“

मायावती ने रामजी लाल जी सुमन पर भी तीखा हमला बोलते हुए कहा, “साथ ही, ऐसी पार्टियों से जुड़े अवसरवादी दलितों को दूसरों के इतिहास पर टीका-टिप्पणी करने की बजाय यदि वे अपने समाज के संतों, गुरुओं व महापुरुषों की अच्छाइयों एवं उनके संघर्ष के बारे में बताएं तो यह उचित होगा, जिनके कारण ये लोग किसी लायक बने हैं।“

BSP President Mayawati and SP leader Ramji Lalji Suman

राणा सांगा विवाद :

बताते चलें कि बीते दिनों समाजवादी पार्टी के दलित नेता रामजी लालजी सुमन ने राज्यसभा में औरंगजेब पर चल रही सियासत में अपने हाथ धोते हुए राजपूत राजा “राणा सांगा” को गद्दार बताया था। जिसके बाद उनके इस बयान पर राजपूत समाज ने जमकर विरोध किया था। इतना ही नहीं करणी सेना ने तो उनके घर तक पर हमला बोल दिया था। लेकिन अखिलेश यादव ने उनका समर्थन कर उन्हें दलित नेता के तौर पर प्रदर्शित कर दलित-राजपूतों को आमने सामने ला दिया था। जिसका बसपा सुप्रीमो मायावती ने विरोध कि था।

यह भी पढ़ें : Ambedkar Jayanti 2025: अधूरी आज़ादी के साथ राष्ट्र निर्माता बाबा साहेब की विरासत को कैसे आगे बढ़ाएंगे आप ? 

तुम में किसका DNA है ?

अब रामजी लालजी सुमन ने अंबेडकर जयंती के दिन समाजवादी पार्टी के कार्यालय पर एक और बयान दिया जिस पर मायावती ने उन्हें ऐसे बयानों से बचने की सलाह दी है। दरअसल सपा नेता लालजी सुमन ने कहा था कि “अगर कहोगे कि मुसलमान में बाबर का DNA है तो तुम में किसका DNA है? जरा यह भी बता दो।”

इतना ही नहीं उन्होंने कहा, “अगर कहोगे कि मुसलमान में बाबर का DNA है तो तुम में किसका DNA है? जरा यह भी बता दो।” इस दौरान रामजी लाल सुमन ने करणी सेना पर भी हमला बोला है। उन्होंने कहा कि हमने तीन सेनाएं सुनी थीं- वायु सेना, थल सेना और नौ सेना। हमारे बीच अब यह नई सेना पैदा हो गई है।”

क्षत्रियों का धर्म बता गए सुमन :

रामजी लालजी सुमन ने आगे कहा, “चीन ने हमारी जमीन पर कब्जा कर लिया है। अरुणाचल प्रदेश को चीन अपने हिस्से में दिखाता है।” उन्होंने कहा, “करणी सेना के रणबांकुरों को हिंदुस्तान की सरहद पर जाना चाहिए और चीन से हमें बचाना चाहिए। अगर तुम (करणी सेना) यह नहीं करते हो तो तुमसे ज्यादा नकली इस दुनिया में कोई नहीं है।” उन्होंने कहा, “क्षत्रियों का धर्म तो मदद करना है। भरतपुर के राजा सूरजमल ने अंग्रेजों के सिर काटे, किसी गरीब का सिर नहीं काटा।”

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

error: Content is protected !!