दलितों-आदिवासियों के साथ होने वाली बर्बरता की घटनाओं में ज्यादातर मामलों में सत्तासीन पार्टी के नेता संलिप्त रहते हैं या फिर आरएसएस-बजरंग दल जैसे संगठनों से जुड़े जातिवादी दबंग…..
Ujjain news : दलितों-आदिवासियों के खिलाफ अत्याचार में लगता है मध्य प्रदेश रिकॉर्ड कायम करके रहेगा। पहले लगातार आदिवासी युवाओं के अत्याचार की तीन जघन्य वारदातें सामने आयीं, जिनके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं, अब एक बार फिर एक दलित युवक के साथ मारपीट का वीडियो सामने आया है। ताज्जुब की बात यह है कि दलितों-आदिवासियों के साथ होने वाली बर्बरता की घटनाओं में ज्यादातर मामलों में सत्तासीन पार्टी के नेता संलिप्त रहते हैं या फिर आरएसएस-बजरंग दल जैसे संगठनों से जुड़े जातिवादी दबंग।
अब मध्य प्रदेश के देवास से दलित युवक के साथ मारपीट की घटना सामने आयी है। उज्जैन जिले के दलित युवक के साथ देवास में कुछ युवकों ने मारपीट की और मारपीट का वीडियो भी बनाकर इंटरनेट पर वायरल कर दिया। वीडियो में दिख रहा है कि आरोपी दलित युवक के साथ मारपीट कर रहे हैं। देवास की बीएनपी थाना पुलिस ने दलित युवक के साथ मारपीट में आरोपी सात आरोपियों के खिलाफ एट्रोसिटी एक्ट, मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। इसके अलावा दलित युवक के साथ दुर्व्यवहार और मारपीट के मुख्य आरोपी शुभम राजपूत और उसके 3 साथियों को गिरफ्तार भी कर लिया है। पुलिस का कहना है कि वह अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।
इस मामले में मीडिया को दिये बयान में देवास के बीएनपी थाना प्रभारी अमित सोलंकी कहते हैं, यह घटना 8 फरवरी की है। उज्जैन के चंदेसरा गांव निवासी दलित युवक रामसिंह मकवाना उस दिन अपने दोस्त शुभम राजपूत निवासी दताना, जिला उज्जैन के साथ देवास आया था। शुभम ने कहा था कि उसके दोस्त की जन्मदिन की पार्टी है। दोनों बाईपास स्थित ढाबे पर पार्टी में गए, जहां शुभम के दोस्त पहले से मौजूद थे।
पुलिस को दिये बयान में दलित युवक रामसिंह मकवाना ने बताया कि शुभम के साथ उसका रुपयों के लेकर विवाद था। जमीन की दलाली के कुछ रुपये बकाया थे। इसी पर शुभम राजपूत से उसकी बहस हुई थी। बकौल पीड़ित रामसिंह मकवाना ‘शुभम और उसके दोस्त जबरन मुझ पर 5 लाख रुपये देने का दबाव डाल रहे थे। जब मैंने पैसे देने से इंकार कर दिया तो मेरे साथ दरिंदगी की। मेरे साथ अश्लील हरकतें करते हुए गंदी-गंदी गालियां दीं, मुझे न सिर्फ बुरी तरह पीटा, बल्कि माफी के तौर पर पैर पड़वाये और पैरों पर नाक भी रगड़वायी।’
*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *
महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।