यूपी के महोबा में जातिवादी गुंडों ने होली खेलने के बहाने घर में घुसकर जबरन दलित युवती से छेड़छाड़ की. युवती और उसकी मां के विरोध करने पर जातिवादी गुंडों ने युवती से मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी. माँ ने जब छेड़छाड़ का विरोध और बिच बचाव करने आयी तो गुंडों ने पीड़िता की माँ के साथ मारपीट कर उसकी नाक काट दी। इस घटना से आहत होकर युवती ने जहर खाकर आत्महत्या की कोशिश की तो पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. फिलहाल पुलिस ने मां बेटी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.
मामला महोबा के कुलपहाड़ कस्बे के गोविंद नगर का है जहा दलित वर्ग की बेटी घर पर अकेली थी. पीड़िता का आरोप है कि कस्बे का ही रहने वाला दबंग संदीप शीलू और सुरेंद्र उसके घर पर होली खेलने के बहाने जबरन घुस गए और मुझे अकेला पाकर इन लोगों ने होली खेलने के बहाने छेड़छाड़ शुरू कर दी थी. जब मेरे द्वारा इस मामले का विरोध किया गया तो दबंग भड़क उठे और उन्होंने मेरे व् माँ के साथ मारपीट शुरू कर दी थी. बेटी की चीख-पुकार सुन मां के बीच बचाव करने पर दबंगों ने मारपीट कर मां की नाक काटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया.
इस घटना से आहत होकर युवती ने घर में ही जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई. युवती ने पुलिस पर उचित कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है. महोबा जिला अस्पताल में तैनात डॉक्टरों ने बताया कि गोविंद नगर कुलपहाड़ से एक युवती को गंभीर अवस्था में महोबा लाया गया है. यहां उसका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है.
*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *
महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।