UP : बस्ती में सवर्ण समाज के लिए बनाई गई सड़क पर दलित युवक को चलाना पड़ा भारी, सवर्ण युवक ने मारा-पीटा, हाथ तोड़ दिया

Share News:

शादी समारोह में तुम क्यों आए, गांव को जाने वाली सड़क सवर्ण समाज के लिए है तुम इस सड़क पर कैसे चले? जब हिमांशु ने अभिषेक की इन बातों का विरोध किया और कहा कि सड़क सभी के लिए होती है और समाज में सभी को आजादी से जीने का अधिकार है। तो सवर्ण आग बबूला हो गया और दलित युवक को पीटना शुरू कर दिया…

Dalit youth assaulted by upper caste Yuth for caste discrimination : उत्तरप्रदेश के बस्ती से जातिवाद का ऐसा मामला सामने आया है जो आपको यह सोचने पर मजबूर कर देगा की आजादी के 75 साल बाद भी दलित समाज का अन्य सामज के साथ बराबरी करना या संवैधानिक रूप से खुद का बराबर मानना आज भी कुछ जातिवादी मानसिकता के लोगों को हज़म नहीं हो रहा है। मामला बस्ती जिले के कपतानगंज का है जहाँ सवर्ण समाज के गांव के लिए जाने वाली सड़क पर दलित युवक चला गया और इसका खामियाज़ा उसे अपना हाथ तुड़वा कर भरना पड़ा।

यह भी पढ़ें : दिल्ली के सिविल लाइंस के खैबर पास में बाल्मीकि समाज के 250 घरों को नोटिस दिखाकर किया जा रहा ध्वस्त: भीम आर्मी का विरो

सवर्णों की सड़क पर चला गया दलित युवक , तोड़ दिया हाथ :

जानकारी के मुताबिक कप्तानगंज थाना क्षेत्र के मदनपुरा गांव के रहने वाला हिमांशु जो दलित समुदाय से आता है वो सवर्ण समाज के गांव की तरफ जाने वाली सड़क पर चला गया था। जिसके बाद गुस्साए सवर्ण समाज के अभिषेक मिश्रा ने दूसरे दिन चाय की दुकान पर दलित युवक हिमांशु को बेरहमी से पीटा। इस पिटाई में दलित युवक के हाथ की उंगली टूट गयी है और उसे हाथ में फ़्रेक्सचर भी आया है। जानकारी है कि जब इस घटना की ख़बर कप्तान गंज पुलिस के पास पहुंची तो पुलिस ने मामले में सवर्ण समाज के अभिषेक मिश्रा के ख़िलाफ़ दलित उत्पीड़न और मारपीट का मामला दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें : मध्यप्रदेश : सत्ता के नशे में चूर बीजेपी युवा नेता अभिषेक पाण्डे ने दलित युवक को मारी गोली, पुलिस ने धरदबोचा

गांव में आज भी मानी जाती है जात-पात :

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दलित युवक हिमांशु के साथ यह सलूक जात-पात के आधार पर किया गया है। दलित युवक हिमांशु ने पुलिस की दी तहरीर में बताया कि वह गांव के बाहर राम सूरत गुप्ता की चाय की दुकान पर बैठा था इतने में अभिषेक मिश्रा आया और उससे कहने लगा, ” शादी समारोह में तुम क्यों आए, गांव को जाने वाली सड़क सवर्ण समाज के लिए है तुम इस सड़क पर कैसे चले? जब हिमांशु ने अभिषेक की इन बातों का विरोध किया और कहा कि सड़क सभी के लिए होती है और समाज में सभी को आजादी से जीने का अधिकार है।

यह भी पढ़ें : तमिलनाडु : आर्मस्ट्रांग हत्या मामले में CBI जांच की नहीं मिल रही मंजूरी, पुलिस का बड़ा दावा, मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर को मार गिराया

हिमांशु की यह बात सुनकर अभिषेक मिश्रा आगबबूला हो गया और दलित युवक को एकदम पीटने लगा। जात-पात के शिकार हुए हिमांशु को इस हद तक पीटा गया कि उसकी हाथ की उंगली टूट गई और उसे हाथ में फ्रेक्चर भी आया है।

मामले पर पुलिस ने क्या कहा :

जानकारी के मुताबिक गांव के ही कुछ लोगो ने अभिषेक मिश्रा के कहर से दलित युवक हिमांशु को बचाया। वहीं पुलिस को इस पूरे मामले की खबर दी। ख़बर मिलने के बाद पुलिस ने पूरे मामले की जांच की। वहीं कप्तान गंज थाना अध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित हिमांशु द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर आरोपी अभिषेक मिश्रा पर एससी एसटी एक्ट और मारपीट का मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी की तलाश की जा रही है। आगे जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर कार्यवाही की जाएगी।

 

*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *

महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।

  Donate

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *