बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा, बीजेपी, एसपी, कांग्रेस ने यूपी के लोगों को किया गुमराह

Share News:

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने शुक्रवार को भाजपा, सपा और कांग्रेस पर उत्तर प्रदेश के लोगों को अपने चुनावी वादों से गुमराह करने और सत्ता में आने के बाद उन्हें भूलने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा “उत्तर प्रदेश में पार्टियां, खासकर बीजेपी, सपा और कांग्रेस आदि का यही काम काम रहा हैं कि चुनाव के समय वादे करना और जितने के बाद भूल जाना इन पार्टियों को जनता से नहीं जनता के वोट से प्यार हैं।

बसपा सुप्रीमो ने शुक्रवार को ट्वीट किए और उन्‍होंने लिखा-‘यूपी में खासकर भाजपा, सपा, कांग्रेस आदि के द्वारा प्रदेश की जनता को लुभाने व गुमराह करने के लिए आए दिन प्रलोभन भरे जो चुनावी वादों की झड़ी लगाई जा रही है, जिनको सत्ता में आने के बाद अधिकांशः भुला दिया जाता है। अभी तक का इनका यही इतिहास रहा है। जनता इनसे सतर्क रहे।’

बसपा प्रमुख ने आगे लिखा कि भाजपा और सपा जनता को जो वादे कर रही हैं वे काम उन्होंने यहां अपनी सरकार के रहते हुए क्यों नहीं किए? कांग्रेस पार्टी भी महिलाओं को 40 % टिकट व स्कूटी आदि देने के जो वादे कर रही है वे काम इन्होंने उन राज्यों में क्यों नही किए जहाँ इनकी सरकारें हैं? यह भी सोचने की बात है।

गौरतलब हैं कि इसके पहले मायावती ने गुरुवार भाजपा नेता और डिप्‍टी सीएम केशव मौर्य के मथुरा में तैयारी वाले बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी थी। एक ट्वीट में उन्‍होंने लिखा था कि यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य द्वारा विधानसभा आम चुनाव के नजदीक दिया गया बयान कि अयोध्या व काशी में मन्दिर निर्माण जारी है अब मथुरा की तैयारी है, यह भाजपा के हार की आम धारणा को पुख्ता करता है। इनके इस आखिरी हथकंडे से अर्थात् हिन्दू-मुस्लिम राजनीति से भी जनता सावधान रहे।

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

error: Content is protected !!