तमिलनाडु : आर्मस्ट्रांग हत्या मामले में M. K स्टालिन को मायावती की दो टूक, कहा न्याय नहीं दे सकते तो CBI को रेफर करें केस

Share News:

बीएसपी इस मामले पर चुप नहीं बैठेगी। हमारा यूनिट भी चुप नहीं बैठेगा। हम स्टेट सरकार पर दबाव बनाएंगे कि अगर न्याय नहीं दे सकते तो इस मामले को CBI को रेफर करें। तमिलनाडु में बीएसपी प्रदेश अध्यक्ष की निर्मम हत्या पर पढ़िए डिटेल रिपोर्ट

 

Tamilnadu BSP chief murder case : रविवार 7 जुलाई को बीएसपी प्रमुख मायावती ने तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई पहुंच कर तमिलनाडु में बीएसपी अध्यक्ष के. आर्मस्ट्रांग को श्रद्धांजलि दी। गौरतलब है कि 5 जुलाई की शाम तमिलनाडु बीएसपी अध्यक्ष के. आर्मस्ट्रांग की कुछ अज्ञात हमलावरों ने हत्या कर दी थी। यह घटना के. आर्मस्ट्रांग के घर के बाहर उस वक्त घटी थी जब वह अपने समर्थकों से बात कर रहे थे।

 यह भी पढ़ें : BHU: दलित छात्र पर झूठा समोसा फेंकने वाले प्रोफेसर हरि हृदय अवस्थी छात्र पर शिकायत वापस लेने का बना रहे दबाव

मायावती ने दी श्रद्धांजलि :

रविवार को सार्वजनिक श्रद्धांजलि के लिए उनके पार्थिव शरीर को पेरम्बूर के बंदर गार्डन स्कूल में रखा गया है। बसपा सुप्रीमो मायावती के साथ बीएसपी के राष्ट्रीय समन्वयक आकाश आनंद भी पार्टी के दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि देने के लिए चेन्नई पहुंचे। श्रद्धांजलि देने के बाद बीएसपी प्रमुख मायावती तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन और तमिलनाडु की कानून-व्यवस्था पर जमकर बरसीं। उन्होंने कहा, तमिलनाडु में कानून-व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है। यहाँ एक पार्टी के अध्यक्ष की दिनदहाड़े हत्या कर दी जाती है। मैं राज्य सरकार और खासकर सीएम से आग्रह करती हूं कि राज्य में कानून-व्यवस्था सुनिश्चित की जानी चाहिए खासकर, दलित और कमजोर वर्ग के लिए।

के आर्मस्ट्रांग को श्रंद्धाजलि देतीं बहनजी

CBI को सौंपी जाएगी जांच ?

अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर मायावती ने आगे कहा, सरकार मामले को लेकर गंभीर नहीं है। अहर सरकार गंभीर होती तो अब तक असली हमलावरों की गिरफ्तारी हो चुकी होती।उन्होंने आगे कहा, हम राज्य सरकार से मामले को सीबीआई को सौंपने का आग्रह करते हैं।”

बताते चलें कि आर्मस्ट्रांग की मौत के बाद तमिलनाडु में सियासी बयानबाजी और BSP के कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया था। BSP के कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने 6 जुलाई को चेन्नई में पूनमल्ली हाई रोड पर राजीव गांधी सरकारी अस्पताल के बाहर चक्का जाम कर प्रदर्शन किया। वे आर्मस्ट्रांग की हत्या की CBI जांच की मांग कर रहे थे। तमिलनाडु बीजेपी ने भी आर्मस्ट्रांग की मौत को लेकर प्रदेश की डीएमके सरकार पर सवाल उठाए हैं और कानून व्यवस्था को निशाने पर लिया है। वहीं, चेन्नई पुलिस ने कहा था कि आर्मस्ट्रांग की हत्या की जांच के लिए ट्र. असरा गर्ग आईपीएस, एडिशनल सीओपी (उत्तर) के नेतृत्व में 10 विशेष टीमें गठित की गई हैं।

यह भी पढ़ें : राजस्थान : 4 सालों से दलित युवती को ब्लैकमेल कर करता रहा दुष्कर्म, FIR दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

न्याय नहीं दे सकते तो CBI को रेफर करो केस : मायावती

इस दौरान तमिलनाडु की सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) सरकार पर मायावती जमकर बरसीं। उन्होंने एम के. स्टालिन सरकार से “दोषियों को दंडित करने” का आह्वान किया साथ ही तमिलनाडु के प्रदेश अध्यक्ष के आर्मस्ट्रांग की नृशंस हत्या को “अत्यंत निंदनीयबताया। उन्होंने तमिलनाडु में दलितों की एक प्रमुख आवाज के रूप में आर्मस्ट्रांग के महत्व को इंगित किया और राज्य सरकार से तत्काल कार्रवाई करने का आग्रह किया। वहीं उन्होंने कहा कि बीएसपी इस मामले पर चुप नहीं बैठेगी। हमारा यूनिट भी चुप नहीं बैठेगा। हम स्टेट सरकार पर दबाव बनाएंगे कि अगर न्याय नहीं दे सकते तो इस मामले को CBI को रेफर करें।

तमिलनाडु में श्रंद्धाजलि संदेश देतीं बसपा सुप्रीमों माावती

8 लोगों को किया गिरफ्तार :

ग्रेटर चेन्नई के पुलिस आयुक्त संदीप राय राठौर ने शनिवार को घोषणा की कि आर्मस्ट्रांग की हत्या में शामिल होने के संदेह में आठ व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। राठौर ने कहा, “ आर्मस्ट्रांग का पोस्टमार्टम कर लिया गया है। और पर्याप्त सबूतों के आधार पर आठ लोगों को हिरासत में लिया गया है। जिन पर हमें इस अपराध में शामिल होने का संदेह है। उनसे पूछताछ की जा रही है।” उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा की चेन्नई में स्थिति स्थिर बनी हुई है। उन्होंने आगे कहा कि सभी संभावित एंगल पर जांच की जा रही है। पुलिस विभाग अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाकर मामले को सुलझाने के लिए प्रतिबद्ध है।

यह भी पढ़ें : क्या होता है NFS  ? जिसका प्रयोग कर शैक्षिक संस्थानों में SC, ST और OBC वर्ग को आने से रोका जा रहा है

क्या थी घटना :

गौरतलब है कि 5 जुलाई शुक्रवार शाम करीब 7 बजे 47 वर्षिय बीएसपी नेता और तमिलनाडु में बीएसपी के अध्यक्ष के. आर्मस्ट्रांग की नृशंस हत्या कर दी गयी। करीब छह लोगों के झुंड ने उनपर चाकुओं से हमला किया। यह घटना चेन्नई के पेरांबूर के करीब सेमबियम में के. आर्मस्ट्रांग के घर के पास घटी जब वह अपने समर्थकों से बात कर रहे थे।   

पुलिस के मुताबिक मोटरसाइकिलों पर सवार छह लोग शाम को 7 बजे आए और आर्मस्ट्रांग पर घातक हथियारों से हमला किया। इस दौरान जो लोग आर्मस्ट्रांग को साथ थे उन्हें भी हमलावरो ने हथियार दिखा कर धमकाया जिससे वह सभी वहाँ से भाग गए। हमलावरों ने छुरे और दरांती से आर्मस्ट्रांग के गर्दन और सिर पर गंभीर चोटें आई थी।

बीएसपी नेता की आवाज सुनकर परिवार वालें घर से बाहर आए और तुरंत उसे थाउजेंड लाइट्स में ग्रीम्स रोड पर एक कॉर्पोरेट अस्पताल में पहुंचाया गया।  जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।

दिवंगत नेता के आर्मस्ट्रांग के परिवार को ढांढस देतीं बसपा सुप्रीमों मायावती

पुलिस ने बताया हत्या क्यों हुई :

चेन्नई पुलिस के मुताबिक के. आर्मस्ट्रांग की क्रूर हत्या के पीछे का कारण आरुधरा गोल्ड लोन स्कीम घोटाला है। पुलिस के मुताबिक के. आर्मस्ट्रांग और आर्कोट सुरेश नाम के एक आदमी के बीच आरुधरा गोल्ड लोन स्कीम को लेकर विवाद था। 18 अगस्त 2023 को आर्कोट सुरेश की हत्या हो गयी थी। आर्कोट सुरेश के भाई पोन्नई बालू अपने भाई की मौत का कारण के. आर्मस्ट्रांग को मान रहा था जिसके बाद जिसके बाद बालू ने इस घटना को अंजाम दिया। टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक

यह भी पढ़ें : प्रेरणादायक कहानी: दलित अधिकारों और सामाजिक न्याय के लिए लड़ाई लड़ने वाले चैंपियन डॉ. बीआर अंबेडकर

बालू से पूछताछ करने वाले अधिकारियों ने बताया कि उसने उन्हें अपने गिरोह की योजना के बारे में बताया था कि वह आर्मस्ट्रांग की या तो आर्कोट सुरेश के जन्मदिन य़ानी 5 जुलाई को हत्या कर देगा। या अगले महीने में उसकी पहली पुण्यतिथि से पहले आर्मस्ट्रांग की हत्या कर देगा। हालांकि 5 आर्मस्ट्रांग की उनके घर के बाहर निर्मम हत्या कर दी गयी।  

 

 

*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *

महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।

  Donate

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *