पंचायती चुनाव के नतीजे लगभग घोषित हो चुके हैं और नतीजे हर पार्टी के लिए बेहद चौकाने वाले है। जिन पार्टियों को लोगों ने हल्के में लिया था उन्होंने इतना जोरदार प्रदर्शन किया है जिससे उत्तरप्रदेश की राजनीति में हलचल शुरू हो गई है। लेकिन इस बीच जिसने सबसे जोरदार प्रदर्शन किया वह है आज़ाद समाज पार्टी।
उत्तरप्रदेश में अगली साल विधानसभा चुनाव भी है। और जाहिर तौर पर पंचायत चुनाव के नतीज़ों से आगामी चुनाव की रणनीति बनाई जाएगी।
इन पंचायती चुनाव में जिसने सबसे धमाकेदार और चौकाने वाला प्रदर्शन किया है वो है आज़ाद समाज पार्टी। जोकि भीम आर्मी प्रमुख चन्द्र शेखर आज़ाद रावण की पार्टी है। पार्टी ने सबसे धमाकेदार प्रदर्शन पश्चिम उत्तरप्रदेश में किया है। बहन मायावती जी की सरकार जब भी सत्ता में आई है तो उसमें पश्चिमी वोटों का उसमे महत्वपूर्ण योगदान रहा है।विधानसभा चुनाव के लिए पश्चिमी यूपी को काफी अहम माना जाता रहा है। बसपा सुप्रीमो मायावती पश्चिमी यूपी से ही हैं और आजाद समाज पार्टी के चंद्रशेखर भी वहीं के हैं। पश्चिमी यूपी ने जब-जब साथ दिया मायावती सत्ता में आई हैं। पंचायत चुनाव में आजाद समाज पार्टी ने जिस तरह अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है उससे यह कहा जा सकता है कि पश्चिमी यूपी में उसकी जड़ें मजबूत हो रही हैं। पश्चिमी यूपी के अधिकतर जिलों में आजाद समाज पार्टी का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा। वही अगर नतीज़ों की बात करे तो पंचायती चुनाव में बीजेपी को पछाड़ते हुए सपा ने 790 सीटों पर अपनी जगह बनाई वही बीजेपी 599 तक ही सिमट कर रह गई।
बसपा का प्रदर्शन भी कमाल का रहा कांग्रेस को धूल चटाते हुए बसपा ने 354 सीटे अपने खाते में दर्ज कराई और कांग्रेस 60 पर ही सिमट कर रह गई।
आज़ाद समाज पार्टी के प्रवक्ता आकिब का यह कहना है कि वह अपने हिस्से में 200 से ज्यादा ग्राम प्रधान 40 से ज्यादा जिला पंचायत सदस्य व 100 से ज्यादा बीडीसी ले गए।इसी से सम्बंधित आज़ाद समाज पार्टी ने प्रेस रिलीज जारी कि जिसमे लखनऊ व गोरखपुर जोन के इंचार्ज महोम्मद आकिब का कहना है कि हमारी पार्टी ने माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद के नेतृत्व में बहुत कम समय में जमीनी स्तर पर बहुजन समाज के मध्य अपनी अमिट छाप छोड़ी है। भाजपा के जनता विरोधी कार्य को लोगों ने सिरे से नकार दिया आगामी विधानसभा चुनाव में आजाद समाज पार्टी व उसके कार्यकर्ता तन मन धन से बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर और माननीय कांशीराम साहब बहुजन मिशन विचारधारा को जिताने का कार्य करेंगे। वही दलित टाइम्स से बात करते हूँ आज़ाद समाज पार्टी अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने सभी चुनाव जीतने वाले उम्मीदवारों व सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया।
आज़ाद समाज पार्टी ने खुले तौर पर यह ऐलान किया है कि वह आगामी विधानसभा चुनाव में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेंगी। जिसके बाद पार्टी कार्यकर्ताओं मे भरपूर जोश नज़र आ रहा है। आज़ाद समाज पार्टी ने जिस तरीके से इतने कम समय में जितना शानदार प्रदर्शन किया है उससे उत्तरप्रदेश की राजनीति में हल चल शुरू हो गई है। आज़ाद समाज पार्टी को लोग एक मजबूत पार्टी के तौर पर देखने लगे हैं। राजनीतिक विशेषज्ञ के बीच भी आज़ाद समाज पार्टी की बातें शुरू हो गई है।