उत्तरप्रदेश से एक दिल दहलाने देने वाली खब़र सामने आई है। दरअसल उत्तरप्रदेश में एक महिला नेता की घर में घुसकर हत्यारों ने हत्या कर दी। इस घटना से उत्तरप्रदेश में हड़कंप मचा हुआ है। इस घटना ने एक बार फिर उत्तरप्रदेश पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। क्या है पूरा मामला आइए जानते हैं ।
घर में घुसकर हत्या :
दरअसल मामला उत्तरप्रदेश के संतकबीर नगर का है जहां पर ओमप्रकाश राजभर की सुहेलदेव समाज पार्टी की प्रदेश महासचिव नंदनी राजभर की उनके घर में घुसकर हत्यारों ने हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारे मौके से तुरंत फरार हो गए। इस घटना से पार्टी के कार्यकर्ताओं में काफी गुस्सा है। जानकारी के मुताबिक मौके पर पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें :मद्रास HC ने अपने जाति-व्यवस्था वाले फैसले में किया बदलाव, पहले कहा था वर्तमान जाति व्यवस्था सौ साल से भी कम पुरानी
चचिया ससुर की हत्या का आरोप :
जानकारी के मुताबिक ये पूरा मामला संतकबीर नगर जिले के कोतवाली के डिघा से है। आपको बता दें कि नंदनी राजभर ओमप्रकाश राजभर की सुहेलदेव समाज पार्टी की प्रदेश महाचिव थी। ऐसा भी कहा जा रहा है कि जमीन विवाद को लेकर उनके चचिया ससुर की 1 मार्च को हत्या कर दी गई थीं और उनका शव रेलवे ट्रेक पर मिला था। नंदनी राजभर कहना था कि उनके चचिया ससुर की हत्या की गई। इस मामले में वह लगातार अधिकारियों से मिल रही थी। नंदनी ने चचिया ससुर की हत्या का आरोप भी कुछ लोगों पर लगाया था और मामले में तहरीर भी दी थी।
यह भी पढ़ें :सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस अभय श्रीनिवास ओका बोले ‘कोर्ट में बंद करो पूजा-पाठ, सिर्फ संविधान के आगे झुकायें शीश’

धारदार हथियार से हत्या:
जानकारी के मुताबिक नंदनी राजभर रविवार 10 मार्च की दोपहर को अपने घर आई थीं और इस दौरान हत्यारों ने घर में घुसकर चाकुओं से हमला कर निर्ममता से उनकी हत्या कर दी थी। इस मामले के बारे में लोगों को तब पता चला जब पड़ोस के लोगों ने नंदनी की शव उनके बिस्तर के नीचे पड़ा हुआ देखा। जानकारी के मुताबिक हमलावरों ने धारदार हथियार से नंदनी राजभर के गले पर कईं वार किए और हत्या की घटना को अंजाम दिया। पड़ोस के लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी मामले की सूचना मिलते ही पार्टी के कार्यकर्ता और अन्य नेता भी मौके पर आ गए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें :बुलंदशहर में दलित लड़की ने जबरन धर्मांतरण कर शादी मामले में कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा
परिजन और पार्टी कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया :
जानकारी के मुताबिक मृतका के परिजन और पार्टी कार्यकर्ताओं ने पुलिस के सामने विरोध प्रदर्शन किया था। उनका कहना है कि जब तक पुलिस हत्यारों को नहीं पकड़ लेती तब तक शव को पोस्टमॉर्टम के लिए नहीं भेजेंगे। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस महानिरीक्षक आर.के भारद्वाज आए और उन्होंने परिजनों से बात की।
पुलिस अधिकारी का बयान :
इस मामले पर पुलिस अधिकारी आर.के भारद्वाज ने बताया कि ,” नंदनी नाम की महिला की धारदार हथियार से हत्या की गई है। पुलिस को जैसे ही मामले की सूचना मिली, वह मौके पर पहुंची। मामला जमीनी विवाद से भी जुड़ा होना बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस पूरी गंभीरता के साथ मामले की जांच कर रही है। मामले का खुलासा किया जाएगा और जांच की जा रही है।
*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *
महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।