लोकसभा चुनावों के तीन चरण पूरे हो चुके है। नेताओं की तरफ से बयानबाजी भी जोरो शोरों से की जा रही है। ऐसा ही एक बयान सामने आया है आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह का जिसके बाद उन पर कई सवाल खड़े किए जा रहे हैं। वहीं राज कुमार आनंद जो कि हाल ही में बीएसपी में शामिल हुए हैं और इससे पहले 10 सालों तक आम आदमी पार्टी में रहे हैं ने संजय सिंह को मुंह तोड़ जवाब दे डाला है।
गौरतलब है कि इस बार का चुनाव पूरी तरह से दो गठबंधनों में बंट गया था एक INDIA गठबंधन और एक NDA गठबंधन। लेकिन बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने इन दोनों ही गठबंधनों से दूर रहकर चुनाव लड़ने का फैसला किया। इस दौरान अपनी जनसभाओं में भी बीएसपी नेता बीजेपी और कांग्रेस दोनों पर ही हमलावर रहे। लेकिन इस बीच बीएसपी को बीजेपी से जोड़ कर कुछ नेताओं ने उलजुलूल बयानबाज़ी करना भी शुरू कर दिया।
संजय सिंह का बयान :
लगातार सोशल मीडिया पर बीजेपी को घेर रहे संजय सिंह ने BSP को लेकर बड़ा बयान दे डाला है। तीसरे फेज़ के चुनावों से ठीक एक दिन पहले वह बहुजन समाज के लोगों से वोट करने की अपील करते हैं और सोशल मीडिया पर लिखते हैं कि, “बहुजन समाज से अपील कृपया संविधान की रक्षा के लिए वोट करें। BSP अब BJP बन चुकी है, BSP का टिकट BJP बाँट रही है। नया चुनाव निशान है “हाथी के सूँड़ में कमल का फूल”
जिसके बाद सजंय सिंह की बहुत सी वीडियो देखते ही देखते वायरल होने लगी। जिसमे उन्होंने उन तमाम नेताओं (अखिलेश यादव, राहुल गांधी, तेजस्वी यादव) के ख़िलाफ़ बयान दिए थे जिनके साथ आज वह गठबंधन में हैं। वहीं 10 सालों से उनके साथ एक ही पार्टी में रहे दलित नेता राज कुमार आनंद ने भी उनके इस बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है।
अब ये बेशर्म बताएंगे कि BSP को क्या करना चाहिए :
संजय सिंह के इस बयान पर राज कुमार आनंद ने सोशल मीडिया एक्स पर ही पलटवार किया और आम आदमी पार्टी को दलित विरोधी बताते हुए संजय के इस बयान को दुर्भावनापूर्ण बताया। उन्होंने लिखा, ” मैं लगातार बोल रहा हूं कि आम आदमी पार्टी, दलित विरोधी है। यह पार्टी दलितों से नफरत करती है। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद और अरविंद केजरीवाल जी के करीबी संजय सिंह का बसपा को लेकर दिया गया बयान बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।
यह भी पढ़ें : 180 अरब डॉलर तक पहुंच सकता है एशिया में ग्रीन हाइड्रोजन का बाजार, तेजी से बढ़ेगी इलेक्ट्रोलाइज़र की डिमांड
कांग्रेस के हाथ में झाड़ू :
राज कुमार आनंद आगे लिखते हैं, “कांग्रेस के हाथ में झाड़ू सौंप देने वाले बेशर्म अब यह बताएंगे कि बसपा को क्या करना चाहिए?आम आदमी पार्टी को यह तो अधिकार है कि वह नई दिल्ली लोकसभा सीट पर किसी ऐसे शख्स को टिकट दे, जिस पर अपनी पत्नी को कुत्ते से कटवाने के आरोप हों। वह आगे लिखते हैं , “लेकिन उसे यह हक कतई नहीं है कि वह समाजवादी पार्टी का पिछलग्गू बनकर दलितों और बसपा के खिलाफ बेहूदा टिप्पणी करे। संजय सिंह और आम आदमी पार्टी को इस घटिया बयान के लिए माफी मांगनी होगी। अन्यथा हम लोग इसके खिलाफ आंदोलन के लिए मजबूर हो जाएंगे।