राजस्थान : झालावाड़ में दलित युवक की बर्बरतापूर्ण हत्या, अपराधियों की नहीं पहचान

Share News:

राजस्थान में एक दलित युवक दुर्गेश मेघवाल की बर्बरता पूर्ण हत्या का मामला सामने आया है। हालांकि अभी तक अपराधियों की पहचान नहीं हुई है। लेकिन पुलिस ने अज्ञात लोगों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामला राजस्थान के झालावाड़ के हनोतिया गांव का है। जानकारी के मुताबिक घटना बीते शनिवार की है जब सुनेल निवासी रामप्रसाद मेघवाल के बेटे दुर्गेश का शव उसके घर से 300 मीटर दूर स्थित एक खंडरनुमा स्कूल में मिलने से हड़कंप मच गया।


दलित संगठनों ने किया प्रदर्शन :

घटना के बाद भिमार्मी के जिला प्रमुख राजकुमार और मेघसेना के अध्यक्ष लालचंद वर्मा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने सुनेल-पिवाड़ा बाईपास पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारियों की मांग है कि अपराधियो को जल्द से जल्द गिरफ़्तार किया जाए वहीं पीड़ित परिवार को मुआवजा दिया जाए। इस प्रदर्शन से बाईपास जाम हो गया। दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतारें लग गयी लेकिन इन कतारों से भी कही ज़्यादा बड़ा दुख उस पीड़ित दलित परिवार का है जिसने अपनी बूढ़ी आंखों से जवान बेटे के लाश देखनी पड़ी। बहरहाल, प्रदर्शनकारियों ने शव लेने से साफ इंकार कर दिया। उनकी मांग है कि जब तक अपराधियो की गिरफ्तारी नहीं होती और पीड़ित परिवार को मुआवजा नहीं मिलता तब तक पीड़ित परिवार शव नहीं लेगा। हालांकि पुलिस अधिकारियों के समझाइश के बाद भीम आर्मी और मेघसेना वालों ने प्रदर्शन खत्म कर दिया लेकिन शव फिर भी नहीं लिया। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया है वहीं आश्वस्त किया है 72 घंटो में अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा।

शाम को बारात में शामिल हुए, सुबह खून में लथपथ मिला :

ज़ी न्यूज़ राजस्थान की रिपोर्ट के मुताबिक मृतक दुर्गेश मेघवाल ने हत्या क्व एक दिन पहले गांव की एक बारात में शिरकत की थी। वहीं निकासी मवन जाने से पहले वह खेतों में फसल काटने भी गया था। शुक्रवार रात बारात से घर लौटने के लिए निकला लेकिन घर नहीं पहुंचा। शनिवार सुबह पुलिस को जानकारी मिली कि हनोतिया गांव में एक खंडर पड़े स्कूल में एक युवक की लाश मिली है जो खून से लथपथ है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शिनाख्त की जिसमें मृतक की पहचान सुनेल निवासी रामप्रसाद मेघवाल के बेटे दुर्गेश मेघवाल के रूप में हुई। शव का सर पत्थरो से कुचल हुआ पाया गया।

पुलिस ने क्या कहा :

जानकारी मिलने के बाद मौके पर एसपी ऋचा तोमर और एसएसपी चिरंजीलाल मीणा समेत कई पुलिस अधिकारी पहुंचे। पुलिस के मुताबिक मोके पर पहुंची एसएफएल टीम ने सभी साक्ष्य जुटा लिए हैं। हालांकि हत्या के कारणों का खुलासा अभी तक नहीं हुआ है। वहीं शव के पोस्टमार्टम के बाद भी पीड़ित परिवार द्वारा शव लेने से इनकार करने के बाद पुलिस नव 72 घण्टे के भीतर पीडत परिवार को मुआवजा दिलवाने और अपराधियों को पकड़ने का आश्वासन दिया है।

ग्रामीणों का धरना प्रदर्शन

पुलिस इन एंगल पड़ करेगी जांच :

दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस दलित युवक की बर्बरतापूर्ण हुई हत्या के मामले में पुलिस कई एंगल को ध्यान में रखते हुए जांच करेगी। जिसमे चने के खेत में फसल काटने के लिए जाने वाले समय से लेकर दलित युवक की हत्या के समय तक के सभी पहलुओं को देखा जाएगा। पुलिस जांच करेगी के8 दलित खेतों से घर के लिए कब निकला, वह बारात में किसके साथ था, बारात से निकलते वक्त उसके साथ कौन कौन था, इसके अलावा बारात में कौन कौन शामिल हुए था। और मौका ए वारदात पर मिली शराब की बोतल जो कि काफी पुरानी है क्या उनका इस हत्या से कोई लेना देना है या नहीं।

*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *

महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।

  Donate

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *